Samsung Galaxy A55 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च डेट भी हुई लीक

Samsung Galaxy A55 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 27 फरवरी 2024 20:13 IST
ख़ास बातें
  • Samsung Galaxy A55 5G के सभी स्पेसिफिकेशन्स को ऑनलाइन लीक किया गया है
  • डिवाइस 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, OIS सपोर्ट के साथ 50MP कैमरा से लैस होगा
  • Galaxy A55 5G में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी

Photo Credit: X/ @evleaks

Samsung Galaxy A55 और Galaxy A35 के विभिन्न मार्केट में जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि सैमसंग ने इन मॉडलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से इन्हें लेकर कई लीक्स ऑनलाइन देखे जा चुके हैं। हैंडसेट को कई सर्टिफिकेशन्स साइटों पर भी देखा गया है। इसके अलावा, इनके अपेक्षित डिजाइन रेंडर्स भी लीक हो चुके हैं। अब Samsung Galaxy A55 5G के सभी स्पेसिफिकेशन्स को ऑनलाइन लीक किया गया है, जिससे पता चलता है कि डिवाइस 8GB तक रैम, 5000mAh बैटरी, OIS सपोर्ट के साथ 50MP कैमरा और IP67 रेटेड बिल्ड जैसे फीचर्स से लैस होगा।

Winfuture.de ने अपनी एक रिपोर्ट में Samsung Galaxy A55 के सभी स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। इसके अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन में Android 14 पर बेस्ड Samsung का One UI 6.1 सॉफ्टवेयर मिलेगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले शामिल होने की जानकारी है। फोन के Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ आने की बात कही गई है, जिसके साथ 6GB या 8GB रैम जुड़ी होगी। स्टोरेज के मामले में, फोन 128GB या 256GB कॉन्फिगरेशन से लैस आ सकता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा।

वहीं, कैमरा की बात करें, तो Galaxy A55 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है। लीक आगे बताता है कि स्मार्टफोन 32-मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा से लैस होगा।

रिपोर्ट आगे दावा करती है कि Galaxy A55 5G में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।  इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल स्पीकर मिलने की बात कही गई है। डिवाइस में IP67 रेटिंग भी होगी। इसका माप 161.1 x 77.4 x 8.2 mm और वजन 213 ग्राम होगा।

रिपोर्ट में Galaxy A55 5G की यूरोप में कीमत की जानकारी भी दी गई है, जिसके अनुसार, इसके 6GB और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत क्रमशः 449 यूरो और 499 यूरो (करीब 45,000 रुपये) होने की संभावना है। इसमें आगे कहा गया है कि इसे 11 मार्च को जर्मनी में रिलीज किया जाएगा। यह डिवाइस नेवी, आइस ब्लू, व्हाइट और पर्पल जैसे रंगों में उपलब्ध होगा।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.40 इंच

प्रोसेसर

2.4 मेगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

32-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

50-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल

रैम

6 जीबी

स्टोरेज

128 जीबी

बैटरी क्षमता

5000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 13

रिज़ॉल्यूशन

2340x1080 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. कौन कर रहा है आपके फोन को कंट्रोल, ऐसे जानें
  2. अब बॉर्डर पर रोबोट करेंगे सुरक्षा, खुद बदलेंगे अपनी बैटरी, चीन करने जा रहा अनोखा कारनामा
  3. Oppo A6x के लॉन्च से पहले कीमत लीक, 6GB रैम, 6500mAh बैटरी से होगा लैस!
  4. Ai+ Laptab: यह टैबलेट नहीं, लैपटॉप भी है! Ai+ ने पेश किया कमाल का डिवाइस
#ताज़ा ख़बरें
  1. कौन कर रहा है आपके फोन को कंट्रोल, ऐसे जानें
  2. OnePlus Ace 6T होगा 8300mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ 3 दिसंबर को लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. अब बॉर्डर पर रोबोट करेंगे सुरक्षा, खुद बदलेंगे अपनी बैटरी, चीन करने जा रहा अनोखा कारनामा
  4. 16GB रैम वाले Vivo S50 के लॉन्च से पहले डिजाइन लीक, मिलेगी 90W फास्ट चार्जिंग!
  5. AI अभी भी खा सकता है इतने लोगों की नौकरी! हेल्थ, फाइनेंस पर सबसे ज्यादा असर के आसार
  6. मात्र 25 हजार से भी कम कीमत पर मिल रहा iPhone, अब तक की सबसे तगड़ी डील
  7. Oppo A6x के लॉन्च से पहले कीमत लीक, 6GB रैम, 6500mAh बैटरी से होगा लैस!
  8. Samsung Galaxy A37 5G जल्द हो सकता है लॉन्च, Geekbench पर लिस्टिंग
  9. Mahindra ने लॉन्च की XEV 9S इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, फीचर्स
  10. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म WinZO पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप, ED ने फाउंडर्स को किया गिरफ्तार
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.