Samsung अपनी Galaxy A सीरीज में एक और एडिशन Samsung Galaxy A26 5G के रूप में जल्द कर सकती है। फोन लीक्स में सामने आ रहा है। फोन को BIS और Bluetooth SIG लिस्टिंग में देखा गया है। इससे संकेत मिलता है कि फोन जल्द ही भारत में भी दस्तक दे सकता है। लीक में पता चलता है कि यह स्लिम डिजाइन में लॉन्च हो सकता है जिससे कि फोन की बैटरी कैपिसिटी छोटी हो सकती है। आइए जानते हैं कैसा होगा यह नया सैमसंग फोन।
Samsung Galaxy A26 5G भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। फोन BIS और Bluetooth SIG लिस्टिंग में देखा गया है। MSP की
रिपोर्ट के अनुसार, फोन में 6.7 इंच तक का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट आ सकता है। यह 4500mAh बैटरी से लैस हो सकता है। फोन के डाइमेंशन 164 x 77.5 x 7.7 mm बताए गए हैं जिससे पता चलता है कि यह काफी स्लिम होगा। यह वजन में भी हल्का होगा जो कि केवल 209 ग्राम बताया गया है।
फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ आ सकता है। Galaxy A26 5G को BIS सर्टीफिकेशन भी मिला है। फोन का मॉडल नम्बर यहां पर SM-A266B/DS बताया गया है। इससे पता चलता है कि इसमें डुअल सिम सपोर्ट होगा। इसके अलावा फोन के ग्लोबल लॉन्च का संकेत भी यहां से मिल जाता है। Geekbench लिस्टिंग की बात करें तो फोन में Exynos 1280 चिपसेट आ सकता है। फोन में 8 जीबी रैम मिल सकती है। साथ में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज स्पेस देखने को मिल सकता है।
इससे पहले आई रिपोर्ट में फोन का डिजाइन भी रेंडर्स में सामने आ चुका है। फोन में फ्लैट डिस्प्ले आने की संभावना है। फ्रंट डिजाइन वॉटरड्रॉप नॉच कैरी करेगा जबकि डिस्प्ले के बॉटम में बेजल्स काफी मोटे हो सकते हैं। रियर पैनल की बात करें तो यहां फोन में ट्रिपल कैमरा आ सकता है जिसके सभी लेंस कैमरा मॉड्यूल के अंदर ही प्लेस किए गए हैं। यहां पर लेंस के लिए अलग रिंग नहीं दी गई है। वहीं फ्रेम की बात करें तो यहां साइड्स भी फ्लैट हो सकते हैं। कैमरा मॉड्यूल राइट स्पाइन तक जाता है जिसमें फोन वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी मौजूद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।