एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन पर 11,700 रुपये तक की छूट का दावा किया गया है।
Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच का FHD+ इनफिनिटी-U सुपर एमोलेड डिस्प्ले है
Photo Credit: Samsung
सस्ते स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए त्यौहारी सीजन सबसे बेस्ट टाइम माना जाता है। ई-कॉमर्स कंपनियां फेस्टिव सीजन में कमाल की डील्स लेकर आती हैं जिनमें स्मार्टफोन्स पर भारी छूट होती है। हालांकि कई बार बिना किसी खास मौके भी कई स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील्स मिल जाती हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही पॉपुलर स्मार्टफोन पर मिलने वाले धांसू ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। Flipkart पर Samsung का एक पॉपुलर स्मार्टफोन सस्ते में लिस्ट किया गया है। Samsung Galaxy A16 5G को इन दिनों सस्ते में खरीदने का मौका है। आइए जानते हैं ऑफर के डिटेल्स।
Samsung Galaxy A16 5G को इस वक्त काफी सस्ते में खरीदने का मौका है। कंपनी ने इस फोन को लॉन्च के समय 19,999 रुपये MRP पर पेश किया था। लेकिन इस वक्त इस फोन को Flipkart पर 26% डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। जिसके बाद फोन की कीमत 14,607 रुपये रह जाती है। इसी के साथ इस फोन पर अन्य ऑफर्स जैसे कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी है।
Axis Bank Flipkart Debit Card के माध्यम से फोन की खरीद पर कैशबैक दिया जा रहा है। यह ऑफर लगाते हैं तो फोन पर 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यानी कुल मिलाकर फोन को 6,142 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके बाद फोन की कीमत मात्र 13,857 रुपये रह जाती है। बात यहीं खत्म नहीं होती है। इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है। एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन पर 11,700 रुपये तक की छूट का दावा किया गया है। लेकिन शर्त रहती है कि एक्सचेंज किया जाने वाला पुराना फोन बेहतरीन कंडीशन में हो।
Samsung Galaxy A16 5G में 6.7 इंच का FHD+ इनफिनिटी-U सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल्स है। यह फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है। साथ में 8 जीबी रैम दी गई है और 128 व 256 जीबी स्टोरेज पेअरिंग है। एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1.5टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy A16 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड One UI 6.0 के साथ आउट ऑफ द बॉक्स आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। साथ में 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी