Samsung Galaxy A12 को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। यह इशारा है कि फोन लॉन्च से बहुत दूर नहीं है। Samsung के इस स्मार्टफोन के लिए लिस्टिंग में SM-A125F_DSN मॉडल नंबर का इस्तेमाल हुआ है। लिस्टिंग से फोन के लॉन्च की तारीख या स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए12 पहले भी सुर्खियों का हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन में हीलियो पी35 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 10 और 3 जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है।
लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी
GSMArena द्वारा दी गई। इस
Samsung स्मार्टफोन को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन मिल चुका है। कुछ दिन पहले Samsung Galaxy A12 5G के कवर रेंडर्स इंटरनेट पर लीक हुए थे। इससे फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के बारे में जानकारी मिली। स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। यह 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस हो सकता है।
Samsung Galaxy A12 को हाल ही में Samsung की रूसी वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर लिस्ट किया गया था। यहां पर भी ब्लूटूथ लिस्टिंग में इस्तेमाल किए गए मॉडल नंबर का इस्तेमाल हुआ था। स्मार्टफोन को गीकबेंच की साइट पर भी इसी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग में 3 जीबी रैम वेरिएंट का ज़िक्र था। संभव है कि मार्केट में और स्टोरेज मॉडल लाए जाएं। गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ कि सैमसंग गैलेक्सी ए12 में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 10 होगा।
अगस्त महीने की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Samsung Galaxy A12 के 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल होंगे। वो भी 3 जीबी रैम के साथ। संभव है कि रैम पर आधारित और मॉडल पेश किए जाएं। रिपोर्ट में इस फोन के ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर वेरिएंट होने की जानकारी मिली थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।