अगर आप 10 से 12 हजार रुपये के बजट में 5G फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो
Samsung Galaxy A06 5G,
Moto G45 और Vivo T3 Lite 5G बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। Samsung Galaxy A06 5G की बाजार में टक्कर Moto G45 और
Vivo T3 Lite 5G से हो रही है। Samsung Galaxy A06 5G में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। Moto G45 में 6.50 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जबकि Vivo T3 Lite 5G में 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको Samsung Galaxy A06 5G, Moto G45 और Vivo T3 lite 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
कीमतSamsung Galaxy A06 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन बहामा ब्लू और लिट वायलेट कलर्स में उपलब्ध है। Vivo T3 Lite 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। यह फोन वाइब्रेंट ग्रीन और मैजेस्टिक ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। Moto G45 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। यह फोन ब्रिलिएंट ब्लू, ब्रिलिएंट ग्रीन और वीवा मैजेंटा कलर्स में आता है।
डिस्प्ले और रेजोल्यूशनSamsung Galaxy A06 5G में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 900x1600 पिक्सल और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। वहीं Vivo T3 Lite 5G में 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1612 × 720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 840 निट्स है। Moto G45 5G में 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
प्रोसेसरSamsung Galaxy A06 5G में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Vivo T3 Lite 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है। Moto G45 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टमSamsung Galaxy A06 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वहीं Vivo T3 Lite 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है। Moto G45 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।
रैम और स्टोरेजSamsung Galaxy A06 5G में 4GB या 6GB RAM के साथ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। वहीं Vivo T3 Lite 5G में 4GB/6GB LPDDR4x RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। Moto G45 5G में 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। रैम को वर्चुअली 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी बैकअपSamsung Galaxy A06 5G में 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं Vivo T3 Lite 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Moto G45 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअपSamsung Galaxy A06 5G के रियर में f1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। वहीं Vivo T3 Lite 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Moto G45 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है।
डाइमेंशनडाइमेंशन की बात करें तो Samsung Galaxy A06 5G की लंबाई 171.88 मिमी, चौड़ाई 77.80 मिमी, मोटाई 8.22 मिमी और वजन 212 ग्राम है। Vivo T3 Lite 5G की लंबाई 16.363 सेमी, चौड़ाई 7.558 सेमी, मोटाई 0.853 सेमी और वजन 185 ग्राम है। Moto G45 5G की लंबाई 162.7 मिमी, चौड़ाई 74.64 मिमी, मोटाई 8.0 मिमी और वजन लगभग 183 ग्राम है।