Xiaomi ने पिछले माह Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन के हार्डवेयर एक दूसरे से अलग हैं। लेकिन कंपनी ने अपने Redmi Note 7 में लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए नाइट मोड जैसा अहम सॉफ्टवेयर फीचर नहीं दिया था जो कि Redmi Note 7 Pro में मौजूद है।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट की अनुसार,
रेडमी नोट 7 यूज़र का इंतज़ार खत्म हो गया है क्योंकि Xiaomi ने हैंडसेट के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है। कहा जा रहा है कि नया मीयूआई (MIUI) ग्लोबल स्टेबल अपडेट Redmi Note 7 के कैमरा यूआई होमपेज में नाइट मोड को जोड़ेगा। नए सॉफ्टवेयर अपडेट का वर्जन नंबर MIUI 10.2.7.0 (PFGINXM) है।
Redmi Note 7 को मिला लो-लाइट मोड
तस्वीर में दिख रहे
चेंजलॉग को देखने से इस बात का पता चला है कि सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ Redmi Note 7 के लिए “लो-लाइट मोड” को जारी किया गया है। अपडेट का फाइल साइज़ 505 एमबी है और यह हैंडसेट अब भी फरवरी 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच पर चलता है।
लेटेस्ट मीयूआई ग्लोबल स्टेबल अपडेट को सबसे पहले एक Redmi Note 7 यूज़र ने
स्पॉट किया जिसने आधिकारिक मीकम्युनिटी फोरम पर स्क्रीनशॉट को साझा किया। गौर करने वाली बात यह है कि रेडमी नोट 7 के भारतीय वेरिएंट को यह अहम अपडेट प्राप्त हुआ है। अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि अपडेट को बैच बनाकर जारी किया जा रहा है या फिर सिंगल बैच बनाकर रोल आउट किया गया है।
Xiaomi Redmi Note 7 के स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी/4 जीबी रैम विकल्प है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए दो वेरिएंट उतारे गए हैं- एक 32 जीबी स्टोरेज के साथ तो दूसरा 64 जीबी स्टोरेज के साथ। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर है, इसके अलावा आपको फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और डुअल-सिम (हाइब्रिड) सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 5 और इंफ्रेड सपोर्ट शामिल है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Note 7 में दो रियर कैमरे हैं। 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए Redmi Note 7 के भारतीय वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। याद करा दें कि चीन में उतारे गए रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगाापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है जिसका अर्पचर एफ/1.8 और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
रेडमी नोट 7 का कैमरा ऐप बेहतर पोर्टेट मोड, स्मार्ट ब्यूटी फीचर और सीन रिकग्निशन सपोर्ट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करता है। सॉफ्टेवयर की बात करें तो Redmi Note 7 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है।