Redmi Note 5 Pro, Asus Zenfone Max Pro M1 और Realme 1 जैसे 6 जीबी रैम वाले 'सस्ते' स्मार्टफोन

आपको Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Asus Zenfone Max Pro M1, Oppo Realme 1 और Coolpad Cool Play 6 जैसे हैंडसेट मार्केट में मिल जाएंगे जो 6 जीबी रैम के साथ आते हैं और इनकी कीमत भी बहुत ज़्यादा नहीं (आपके बजट पर निर्भर) है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 31 मई 2018 13:59 IST
ख़ास बातें
  • किसी भी स्मार्टफोन की रफ्तार उसके प्रोसेसर और रैम पर निर्भर करती है
  • Xiaomi, Oppo जैसी कंपनियों ने मिडरेंज सेगमेंट 6 जीबी रैम वाले उतारे
  • मार्केट में आज की तारीख में कई लेटेस्ट फोन इस स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं
स्मार्टफोन मार्केट का एक ट्रेंड है। शुरुआत में कोई खास स्पेसिफिकेशन या फीचर बेहद ही महंगे फोन का हिस्सा बनता है। और धीरे-धीरे कंपनियां इसे सस्ते हैंडसेट में भी देना शुरू कर देती हैं। कुछ ऐसा ही हमें फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल कैमरा सेटअप और फेस अनलॉक जैसी तकनीक के साथ देखने को मिला है। यह ट्रेंड प्रोसेसर में नहीं देखने को मिलती, हालांकि इसके जोड़ीदार रैम के साथ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां प्रयोग ज़रूरत करती हैं। करीब 6 महीने पहले तक 6 जीबी रैम होना बड़ी बात मानी जाती थी, लेकिन Xiaomi, Oppo और Coolpad जैसे कंपनियों ने तो इसे 15,000 रुपये के प्राइस रेंज का हिस्सा बना दिया है।

हमने आपको पहले भी कई बार बताया है कि किसी भी स्मार्टफोन की रफ्तार उसके प्रोसेसर और रैम पर निर्भर करती है। इन दोनों के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम का भी अहम योगदान होता है। लेकिन स्मार्टफोन खरीदते वक्त हम दुकानदार से अकसर ही उसमें मौज़ूद रैम के बारे में पूछते हैं। दिक्कत ये है कि जब आप ज़्यादा रैम वाला स्मार्टफोन खरीदते हैं तो पैसे भी ज़्यादा खर्चने होते हैं। लेकिन आज की तारीख में स्थिति बदलती हुई नज़र आ रही है। आपको Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Asus Zenfone Max Pro M1, Oppo Realme 1 और Coolpad Cool Play 6 जैसे हैंडसेट मार्केट में मिल जाएंगे जो 6 जीबी रैम के साथ आते हैं और इनकी कीमत भी बहुत ज़्यादा नहीं (आपके बजट पर निर्भर) है।

दूसरी तरफ, Oppo F3 Plus (रिव्यू पढ़ें), नूबिया ज़ेड17 मिनी जैसे महंगे हैंडसेट के 6 जीबी रैम वेरिएंट को छूट के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है। हमने आपकी सुविधा के लिए ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन की सूची तैयार की है जो आते तो हैं 6 जीबी रैम के साथ, लेकिन इनकी कीमत प्रीमियम हैंडसेट वाली नहीं है।


Xiaomi Redmi Note 5 Pro
Redmi Note 5 Pro की अहम खासियत है स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इन सबके अलावा आपके पास चुनने के लिए एक 6 जीबी रैम वेरिएंट भी है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर फ्लैश सेल में बेचे जाने वाले 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 16,999 रुपये।
Advertisement


डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें भी 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। Redmi Note 5 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्स ल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है।
Advertisement

Oppo Realme 1
चीनी कंपनी Oppo ने हाल ही में भारत में अपने नए स्मार्टफोन सब-ब्रांड रियलमी के पहले स्मार्टफोन रियलमी 1 लॉन्च किया था। यह उन चुनिंदा हैंडसेट में से एक हैं जो 6 जीबी रैम के साथ आते हैं और उनकी कीमत 15,000 रुपये से कम है। इसके तीन वेरिएंट हैं। सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। Realme 1 के 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलता है।
Advertisement


Realme 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। Realme 1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक है, फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। Realme 1 में 3410 एमएएच की बैटरी है।
Advertisement

Asus Zenfone Max Pro M1
सस्ते दाम में दमदार स्पेसिफिकेशन वाले हैंडसेट पेश करने की रणनीति को ताइवानी कंपनी असूस ने भी अमल किया है। कंपनी ने पिछले महीने ही Asus ZenFone Max Pro M1 से पर्दा उठाया था। Asus के इस फोन में 18:9 डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा यह स्टॉक एंड्रॉयड ओरियो के साथ आएगा। लॉन्च के वक्त कंपनी ने एक अहम जानकारी दी थी कि शुरुआत में इस हैंडसेट के दो वेरिेएंट बेचे जाएंगे- 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज। भविष्य में इसका 6 जीबी रैम वेरिएंट भी आएगा जिसकी कीमत है 14,999 रुपये।


असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) फुल-व्यू आईपीएस डिस्प्ले है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है। ZenFone Max Pro M1 में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। यह डेप्थ सेंसर है जिससे बोकेह इफेक्ट हासिल करने में मदद मिलेगी। सेल्फी के दीवानों के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। हैंडसेट की एक और अहम खासियत बैटरी है। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 5000 एमएएच वाली बैटरी।

Infinix Zero 5, Zero 5 Pro
बीते साल इनफिनिक्स ब्रांड ने भारतीय मार्केट में ज़ीरो 5 सीरीज़ के दो हैंडसेट उतारे थे। इनफिनिक्स ज़ीरो 5 और इनफिनिक्स ज़ीरो 5 प्रो में दो रियर कैमरे हैं। डुअल कैमरा सेटअप ऑप्टिकल ज़ूम से लैस हैं और यूज़र पोर्ट्रेट मोड में भी तस्वीरें ले पाएंगे। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ज़ीरो 5 को 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है और Infinix Zero 5 Pro को 19,999 रुपये में।
 

Infinix Zero 5 में 5.98 इंच का फुल-एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसमें 2.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर दिया गया है। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए मौज़ूद है 6 जीबी रैम। ज़ीरो 5 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और Zero 5 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। कंपनी के दोनों हैंडसेट में सिर्फ इनबिल्ट स्टोरेज का अंतर है। ज़ीरो 5 के पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह टेलीफोटो लेंस है। इस सेंसर का अपर्चर एफ/2.6 है। फ्रंट पैनल पर हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Oppo F3 Plus
अगर आप 6 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ओप्पो एफ3 प्लस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर Oppo F3 Plus के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है। ऑफर के तहत छूट 6,000 रुपये की है।


डुअल-सिम ओप्पो एफ3 प्लस एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित कलरओएस 3.0 पर चलता है। इसमें एक 6 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) जेडीआई इन-सेल डिस्प्ले है। इसमें एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट दिया गया है। रियर पर ओप्पो एफ3 प्लस में 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 सेंसर है जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स, डुअल-पीडीएफ, अपर्चर एफ/.7 और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

Nubia Z17 Mini
भारत में बीते साल नूबिया ज़ेड17 मिनी का लिमिटेड एडिशन भी लाया गया था। Nubia Z17 mini का यह लिमिटेड एडिशन वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। उस वक्त कीमत 21,499 रुपये थी। लेकिन अब इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon India से 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
 

नूबिया ज़ेड17 मिनी में 5.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी स्क्रीन है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है। नूबिया ज़ेड17 मिनी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित नूबिया यूआई 4.0 पर चलता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में सोनी आईएमएक्स258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। ये अपर्चर एफ/2.2, ओआईएस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस हैं। इसके अलावा नूबिया ज़ेड17 मिनी में अपर्चर एफ/2.0, 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Coolpad Cool Play 6
बीते साल सितंबर महीने में कूलपैड कूल प्ले 6 हैंडसेट को लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट को 14,999 रुपये में पेश किया गया था। यह अब भी इसी कीमत में अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है।


कूलपैड कूल प्ले 6 स्मार्टफोन में 5.5 इंच एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) डिस्प्ले है और यह एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा आधारित कस्टम जर्नी यूआई पर चलता है। इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। कूलपैड कूल प्ले 6 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। कूलपैड कूल प्ले 6 में रियर पर 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं, जो अपर्चर एफ/2.0, डुअल-टोन, डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। और एचडीआर व 4के वीडियो सपोर्ट करते हैं। फोन के फ्रंट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Smartphones, Mobile, 6 GB RAM

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 10 हजार तक सस्ता मिल रहा Motorola Edge 50 Pro, Amazon पर धांसू ऑफर
  2. OnePlus 15R लॉन्च से पहले बुरी खबर! डाउनग्रेड हो सकता है कैमरा
  3. प्राइस अलर्ट! महंगे होने जा रहे Samsung स्मार्टफोन, इतने हजार बढ़ेगी कीमत ...
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15R लॉन्च से पहले बुरी खबर! डाउनग्रेड हो सकता है कैमरा
  2. IND vs SA 3rd T20I Live: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 मैच आज ऐसे देखें फ्री!
  3. iOS 26.2 Update: iPhone में आया iOS 26.2 अपडेट, लॉक स्क्रीन, म्यूजिक, गेमिंग में आए कमाल फीचर्स, ऐसे करें डाउनलोड
  4. प्राइस अलर्ट! महंगे होने जा रहे Samsung स्मार्टफोन, इतने हजार बढ़ेगी कीमत ...
  5. होटल हो या रोड ट्रिप, हर जगह होगा वाई-फाई! Asus ने पावर बैंक से चलने वाला WiFi राउटर RT BE58 Go किया लॉन्च, जानें कीमत
  6. 10 हजार तक सस्ता मिल रहा Motorola Edge 50 Pro, Amazon पर धांसू ऑफर
  7. OnePlus 15R में मिलेगा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4K में करेगा वीडियो रिकॉर्ड, जानें सबकुछ
  8. इस फोन में है कैमरा के साथ 'पंखा' भी! Honor Win का यूनीक डिजाइन लीक
  9. Xiaomi के स्मार्टवॉच, स्मार्टबैंड में आया Alipay फीचर! Apple के Tap To Pay को देगा टक्कर? जानें
  10. 32GB रैम, 240Hz डिस्प्ले के साथ Lenovo ने नया गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.