Xiaomi अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 11T Pro को कल, यानि 24 मई को लॉन्च करने जा रही है। रेडमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जा रहा है। इससे पहले स्मार्टफोन को Geekbench पर देखा गया था जिसमें इसके कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस भी पता चले थे। अब एक टिप्स्टर ने इस स्मार्टफोन को चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर स्पॉट किया है। टिप्स्टर ने कहा है कि इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला एलसीडी डिस्प्ले होगा। फोन में 5,080mAh बैटरी 67W चार्जिंग के साथ देखने को मिल सकती है और यह फोन MediaTek Dimensity 8100 SoC से लैस होगा। फोन की गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, यह Android 12 के साथ आएगा। इसे 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में फोन किन स्पेसिफिकेशंस और प्राइस के साथ आएगा, कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।
Redmi Note 11T Pro में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, इसमें Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट होगा, साथ में 144Hz LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले, 5,080mAh बैटरी होगी जिसके साथ 67W चार्जिंग फीचर होगा। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने Weibo पर फोन को
स्पॉट किया और कहा है कि फोन MediaTek Dimensity 8100 SoC से लैस होगा। यह ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में आ सकता है, जैसा कि टिप्स्टर ने फोन की इमेज शेयर की हैं।
Xiaomi ने कुछ समय पहले Weibo के माध्यम से घोषणा की थी कि Redmi Note 11T Pro को चीन में 24 मई को लॉन्च किया जाएगा। एक हालिया रिपोर्ट में फोन की स्टोरेज डिटेल्स भी सामने आई हैं जिसके मुताबिक, इसे 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि फोन Android 12 ओएस के साथ आएगा। उम्मीद है कि ग्लोबल वेरिएंट को Poco ब्रैंडिंग के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।
चीन में फोन कल लॉन्च होने जा रहा है। इसके साथ ही उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी फोन के अन्य मार्केट्स में भी लॉन्च होने के बारे में कोई संकेत दे। फिलहाल तो शाओमी ने भारत और दूसरे मार्केट्स में इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है।