Redmi Note 10 ऑफिशियली हुआ टीज़, फरवरी में दे सकता है दस्तक

Redmi Note 10 सीरीज़ में Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro 5G जैसे स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं।

Redmi Note 10 ऑफिशियली हुआ टीज़, फरवरी में दे सकता है दस्तक

रेडमी नोट 10 सीरीज़ ग्रे, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ दस्तक दे सकती है

ख़ास बातें
  • Redmi Note 10 की लॉन्च डिटेल्स फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है
  • फोन को वीबो पर किया गया है टीज़
  • कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके हैं फोन
विज्ञापन
Redmi Note 10 स्मार्टफोन को चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर ऑफिशियली टीज़ कर दिया गया है। कुछ हफ्तों पहले ही इस फोन की मौजूदगी की पुष्टी की गई थी, जिसमें संकेत मिला था कि रेडमी नोट 10 सीरीज़ में Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro 5G जैसे स्मार्टफोन शामिल होंगे। यह नई सीरीज़ Redmi Note 9 का अपग्रेड वर्ज़न होगी, जिसमें Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था।

Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने Redmi Note 10 लॉन्च को चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर टीज़ किया है। हालांकि, फोन के बारे में स्पष्ट जानकारी दिए वगैर उन्होंने Redmi Note 9 4G की तस्वीर पोस्ट की है और यूज़र्स से Redmi Note 10 को लेकर उनकी उम्मीद के बारे में पूछा है।

रेडमी नोट 10 को लेकर अटकले हैं कि यह भारत में Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन के साथ फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। टिप्सटर के अनुसार, दोनों ही फोन की कीमत काफी आकर्षित करने वाली हो सकती हैं। इसके अलावा रेडमी नोट 10 सीरीज़ ग्रे, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ दस्तक दे सकती है।

भले ही शाओमी ने इस फोन से संबंधित फिलहाल कोई खास जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन रेडमी नोट 10 प्रो 5जी फोन को इस महीने की शुरुआत में कथित रूप से Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था। इसके अलावा यह फोन यूएस वेबसाइट पर भी दिखा था।

Federal Communications Commission (FCC) वेबसाइट पर यह फोन M2101K6G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। साथ ही यह अन्य रेगुलेट्री बॉडी पर भी लिस्ट हो चुका है, जिसमें European Economic Commission (EEC), सिंगापुर का IMDA और मलेशिया का MCMC आदि शामिल है।
 

Redmi Note 10 series specifications (expected)

रिपोर्ट के अनुसार, रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि रेडमी नोट 10 प्रो के 5जी वेरिएंट को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर के साथ आएगा। अटकले यह भी है कि फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम व 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिल सकता है। रेडमी नोट 10 प्रो मॉडल में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5,000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है।  

रेडमी नोट 10 प्रो मॉडल की तरह रेडमी नोट 10 4जी और 5जी वर्ज़न में दस्तक दे सकता है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 दोनों ही एंड्रॉयड 11 व MIUI 12 पर काम कर सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  2. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  3. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  5. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  6. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  7. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  8. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  9. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
  10. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »