Xiaomi ने Redmi K20 Pro MIUI 10 Beta Program लॉन्च की घोषणा कर दी है। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी ऐसे स्मार्टफोन यूज़र्स को तलाश करेगी जो Android 10 पर आधारित मीयूआई 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को टेस्ट कर सकें। रेडमी के20 यूज़र्स जो बीटा प्रोग्राम के लिए इच्छुक हैं वह 8 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और परिणाम 11 सितंबर को घोषित किए जाएंगे। चयनित होने वाले यूज़र्स को स्पेशल OTA अपडेट एक्सेस मिलेगा, स्पेशल यूज़र ग्रुप को Android 10 Tester के नाम से जाना जाएगा। रेडमी के20 प्रो हैंडसेट के अलावा एंड्रॉयड 10 टेस्टिंग प्रोग्राम के लिए योग्य होने के लिए अन्य मापदंड को भी पूरा करना होगा।
रेडमी के20 प्रो यूज़र्स जो भी एंड्रॉयड 10 आधारित मीयूआई 10 टेस्टिंग के लिए इच्छुक हैं वह
गूगल फॉर्म भरके रजिस्टर कर सकते हैं। सिलेक्शन मापदंड के तहत यूज़र मी कम्युनिटी पर एक्टिव मेंबर होना चाहिए, साथ ही यूज़र की मी कम्युनिटी रैंकिंग ‘सेमी प्रो बनी' या उससे अधिक होनी चाहिए। रजिस्टर यूज़र को मी कम्युनिटी के नियमों का पालन करना होगा और टेस्टिंग के दौरान यूज़र को प्रदान किए गए रॉम को लीक नहीं करना है। यूज़र को रॉम या टीम से संबंधित कुछ भी सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करना है।
Xiaomi का
कहना है कि रजिस्टर यूज़र MIUI और एंड्रॉयड को लेकर अनुभवी होना चाहिए, स्पेशल टीम मेंबर होने की वज़ह से उन्हें कुछ प्रमुख जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी जिनका उन्हें पालन करना होगा। इस प्रोग्राम के लिए मोडरेटर, अन्य स्पेशल टीम मेंबर्स, मी एफसी प्रेसिडेंट आवेदन कर सकते हैं। गूगल फॉर्म में मी कम्युनिटी प्रोफाइल लिंक, मी कम्युनिटी आईडी, टेलीग्राम ऐप यूज़रनेम आदि जानकारी मांगी जाएगी।
याद करा दें कि Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को पिछले महीने भारत में
लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, तीन रियर कैमरे और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है।