Realme Youth Days सेल 24 अगस्त से होगी शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे डील्स

Realme Youth Days Sale 24 अगस्त (23 अगस्त रात 12 बजे) से शुरू होगी और चार दिन चलेगी। इस दौरान कंपनी हर दिन दोपहर 12 बजे फ्लैश डील्स की पेशकश भी करेगी।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 20 अगस्त 2020 13:01 IST
ख़ास बातें
  • 23 अगस्त रात 12 बजे यानी 24 अगस्त से शुरू होगी Realme Youth Days सेल
  • 28 अगस्त रात 12 बजे तक उठा सकेंगे ऑफर्स और डील्स का फायदा
  • स्मार्टफोन, पावर बैंक, ईयरफोन्स समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट

Realme Youth Days Sale 28 अगस्त तक चलेगी

Realme अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक नई सेल का आयोजन करने जा रही है, जिसका नाम Realme Youth Days सेल होगा। रियलमी सेल 24 अगस्त से शुरू होगी और 28 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान कंपनी न सिर्फ अपने कुछ लोकप्रिय स्मार्टफोन पर, बल्कि पावरबैंक, बैकपैक और स्मार्ट बैंड जैसे प्रोडक्ट्स पर भी छूट की पेशकश करेगी। रियलमी ने इस सेल को लेकर उसकी योजनाओं की एक झलक भी दी है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लैश डील के साथ-साथ किन स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ पर छूट और डील्स मिलेंगे, इसकी जानकारी भी दी है। रियलमी यूथ डेज़ सेल के दौरान ग्राहकों को Realme 6, Realme X2 Pro, Realme X, Realme X50 Pro पर ऑफर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा Realme Watch, Realme Band और Realme Power Bank भी इस सेल में छूट के साथ पेश होंगे। यहां हम आपको इस सेल के जुड़ी कुछ अहम बाते बताने जा रहे हैं।
 

Relame Youth Days Sale offers

रियलमी सेल 24 अगस्त (23 अगस्त रात 12 बजे) से शुरू होगी और चार दिन चलेगी। इस दौरान कंपनी हर दिन दोपहर 12 बजे फ्लैश डील्स की पेशकश भी करेगी। कंपनी की वेबसाइट पर सेल के लिए बनाई गई माइक्रोसाइट से पता चलता है कि पहले दिन ग्राहकों को फ्लैश डील्स में Realme Band (Black) और Realme Tote Bag (Warrior) मिलेंगे। पेज के अनुसार, रियलमी बैंड को 1,169 रुपये (एमआरपी 1,499 रुपये) और रियलमी टोट बैग को 499 रुपये (एमआरपी 1,199 रुपये) में पेश किया जाएगा। कंपनी ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट भी दी है, जो रियलमी यूथ सेल के दौरान छूट के साथ पेश किए जाएंगे। हालांकि यहां कंपनी ने सेल की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उसकी जगह कंपनी ने फिलहाल '?' का इस्तेमाल किया है।

सेल में Realme 6, Realme X2 Pro, Realme X और Realme X50 Pro को छूट या ऑफर्स के साथ पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं, सेल में Relame के ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Relame Buds Air Neo भी पेश किए जाएंगे। यूं तो इनकी एमआरपी 2,999 रुपये है, लेकिन कंपनी ने इसे काट कर '?' लगाया है, जिसका मतलब है कि यह ईयरबड्स भी छूट के साथ पेश किए जाएंगे।

Realme Watch और Realme Band पर भी छूट दी जाएगी, लेकिन कितनी, इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। लिस्ट में Realme Buds Q, Realme Buds Air को भी शामिल किया गया है और साथ ही Relame Backpack को भी। इसके अलावा कंपनी अपना 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला पावर बैंक भी छूट के साथ पेश करेगी।

रियलमी ने ग्राहकों के लिए एक 'शेयर एंड अर्न कूपन' नाम का ऑफर भी पेश किया है। यहां ग्राहक Realme Shop ऐप के जरिए अपने दोस्तों को इनवाइट कर कूपन जीत सकते हैं। इन कूपन का इस्तेमाल प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए किया जा सकता है। माइक्रोसाइट के अनुसार ग्राहकों को रियलमी ऐप के जरिए वेबसाइट पर दिया एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और फिर अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को इनवाइट करना होगा। बता दें कि कूपन की संख्या सीमित है। अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Realme Sale, Realme Sale 2020, Realme Youth Days Sale
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi ने लॉन्च किया नया Split AC, सेकेंडों में कूलिंग और हीटिंग के साथ हवा करेगा साफ, जानें और क्या है खास
  2. Vivo Y400 5G vs Honor X9c 5G vs Poco X7 Pro 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
  3. Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में 11 अगस्त को हो रही है लॉन्च, कीमत भी हुई कंफर्म
#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi ने लॉन्च किया नया Split AC, सेकेंडों में कूलिंग और हीटिंग के साथ हवा करेगा साफ, जानें और क्या है खास
  2. Vivo Y400 5G vs Honor X9c 5G vs Poco X7 Pro 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
  3. Amazon Great Freedom Festival 2025: 50MP कैमरा वाले Samsung फोन पर 15 हजार से ज्यादा बचत
  4. Amazon Great Freedom Festival 2025: iPhone 15 Plus, iPhone 16 Pro Max को 20 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदें
  5. क्या आपका नंबर अगला हो सकता है? AI की मदद से सरकार ब्लॉक कर रही है SIM, 4 लाख हुए बंद
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: Samsung के Galaxy S25 Ultra, S25 Edge, M36 पर भारी डिस्काउंट
  7. Pixel 10 Pro Fold 5G: कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन, लॉन्च से पहले जानें सब कुछ
  8. UBON ने लॉन्च किया 10,000mAh की कैपेसिटी वाला मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग पावर बैंक
  9. Poco का M7 Plus जल्द होगा भारत में लॉन्च, 15,000 रुपये से कम हो सकता है प्राइस
  10. 100 करोड़ के Samsung मोबाइल ट्रक से चोरी!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.