Realme X50 Pro 5G और iQoo 3 5G में कौन बेहतर?

Realme X50 Pro 5G और iQoo 3 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। दोनों फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ आते हैं। हालांकि रियलमी एक्स50 प्रो में डुअल सेल्फी कैमरा शामिल है और आइकू 3 में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 26 फरवरी 2020 16:29 IST
ख़ास बातें
  • Realme X50 Pro 5G की भारत में शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है
  • iQoo3 5G की भारत में शुरुआती कीमत 36,990 रुपये है
  • दोनों फोन क्वाड रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आते हैं

Realme X50 Pro 5G की भारत में कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है

कुछ दिनों पहले तक भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक भी 5G फोन उपलब्ध नहीं था और अब मार्केट में एक के बाद एक दो 5G फोन लॉन्च हो गए हैं। रियलमी इनमें से पहली स्मार्टफोन कंपनी है, जिसने भारत में पहला 5जी स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G लॉन्च किया है। फोन को भारत में 24 फरवरी को लॉन्च किया गया था, जिसके अगले ही दिन चीन की एक अन्य स्मार्टफोन कंपनी आइकू ने भी अपना 5जी फोन iQoo 3 5G भारत में लॉन्च कर दिया। अब भारत में दो 5जी स्मार्टफोन हैं, जो लगभग एक जैसी कीमत और मेल खाते हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। रियलमी एक्स50 प्रो 5जी कंपनी का पहला फोन है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 65 वॉट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉज शामिल है। फोन में होल-पंच डिस्प्ले, डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप और क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। कुछ इसी तरह आइकू 3 5जी भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें भी होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन की कुछ अन्य खासियतों में LPDD5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज, एचडीआर 10+ और 180Hz टच सैंपलिंग रेट वाला डिस्प्ले है।

Realme X50 Pro 5G और iQoo 3 5G दोनों लगभग एक जैसी कीमत के साथ लॉन्च किए गए हैं। ऐसे में यदि आप यह सोच रहे हैं कि दोनों फोन में कीमत या स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन सा फोन बेहतर है या इन दोनों में कितना अंतर है, तो आपके इस संदेह को खत्म करने के लिए हम आपको रियलमी एक्स50 प्रो 5जी और आइकू 3 5जी के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं।
 

Realme X50 Pro 5G vs iQoo 3 5G: Price in India

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी की भारत में कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का है, जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। Realme X50 Pro 5G का सबसे प्रीमियम मॉडल 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट का दाम 44,999 रुपये है। स्मार्टफोन मॉस ग्रीन और रस्ट रेड रंग में लॉन्च किया गया है। 

वहीं,आइकू 3 के 4जी और 5जी वेरिएंट को मार्केट में उतारा गया है। 5जी सपोर्ट सिर्फ फोन के प्रीमियम वेरिएंट में उपलब्ध है। iQoo 3 के 4जी वेरिएंट के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट का दाम 36,990 रुपये है। 4जी वेरिएंट के 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल को 39,990 रुपये में बेचा जाएगा। iQoo 3 5G का 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल 5G सपोर्ट के साथ आता है। ग्राहकों को इस मॉडल को 44,990 रुपये में बेचा जाएगा। यह क्वांटम सिल्वर, वोलकेनो ऑरेंज और टोरेंडो ब्लैक रंग में लॉन्च किया गया है।
 

Realme X50 Pro 5G vs iQoo 3 5G: Specifications, features

डुअल सिम रियलमी एक्स50 प्रो 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर चलता है। फोन में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेस रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस है। वहीं, दूसरी ओर डुअल-सिम आइकू 3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित iQoo UI 1.0 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर10+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह 91.40 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और Schott Xensation UP प्रोटेक्टिव लेयर के साथ आता है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 409 पीपीआई है।

हार्डवेयर की बात करें तो Realme X50 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, एड्रेनो 650 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम दिए गए हैं। रियलमी ने अपने इस फोन में 128 जीबी और 256 जीबी UFS 3.0+ स्टोरेज दी है। वहीं, iQoo 3 5G में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम दी गई है। आइकू 3 की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक जाती है। बता दें कि iQoo 3 5G में गेमिंग के शौकीन यूज़र्स के लिए फोन के फ्रेम पर बटन दिए हैं, जिसे कंपनी ने मॉन्स्टर टच बटन का नाम दिया है।
Advertisement

रियलमी एक्स50 प्रो 5जी के पिछले हिस्से पर चार रियर कैमरे हैं। यहां पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल शूटर, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। स्मार्टफोन डुअल सेल्फी कैमरे से लैस है। फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का Sony IMX 616 सेंसर दिया गया है। इसके साथ जुगलबंदी में 8 मेगापिक्सल का कैमरा काम करेगा। यह अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। 

वहीं, आइकू 3 में भी चार रियर कैमरे शामिल हैं। फोन के पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.79 है। यहां Sony IMX582 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर दिया गया है और बोकेह मोड के लिए 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा मौज़ूद है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। सेल्फी कैमरा 4K वीडियो कैपचर करने में सक्षम है और इसे होल-पंच में जगह मिली है।
Advertisement

Realme X50 Pro 5G में 5जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4,200 एमएएच की है और यह 65 वॉट सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दूसरी ओर iQoo 3 5G के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें भी 5जी, 4जी, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी 2.0, जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4,440 एमएएच की है। यह कंपनी की 55W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। iQoo के नए स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.51 x 74.88 x 9.16 मिलीमीटर है और वज़न 214.5 ग्राम है।
 
रियलमी एक्स50 प्रो 5जी बनाम iQoo 3

रेटिंग्स

संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग

मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
6.44 इंच6.44 इंच
प्रोसेसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
फ्रंट कैमरा
32-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल 16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा
64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल 48-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम
6 जीबी8 जीबी
स्टोरेज
128 जीबी128 जीबी
बैटरी क्षमता
4200 एमएएच4440 एमएएच
ओएस
एंड्रॉ़यड 10एंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन
1080x2400 पिक्सल1080x2400 पिक्सल

डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)
6.446.44
रिज़ॉल्यूशन
1080x2400 पिक्सल1080x2400 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइप
-अन्य
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)
-409

हार्डवेयर

प्रोसेसर
2.84 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर2.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
रैम
6 जीबी8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज
128 जीबी128 जीबी

कैमरा

रियर कैमरा
64-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.3) + 12-मेगापिक्सल (f/2.5) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)48-मेगापिक्सल (f/1.79) + 13-मेगापिक्सल (f/2.46) + 13-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)
रियर ऑटोफोकस
हांहां
रियर फ्लैश
हांहां
फ्रंट कैमरा
32-मेगापिक्सल (f/2.5) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2)16-मेगापिक्सल (f/2.45)
फ्रंट फ्लैश
-नहीं

सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किन
Realme UI 1.0iQoo UI 1.0

कनेक्टिविटी

वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट
802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथ
हांहां
यूएसबी टाइप सी
हांहां
सिम की संख्या
22
Wi-Fi Direct
हां-
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी
हांहां

सिम 1

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहां

सिम 2

सिम टाइप
नैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीई
हांहां

सेंसर

फेस अनलॉक
हांहां
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
हांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर
हांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
हांहां
एक्सेलेरोमीटर
हांहां
एंबियंट लाइट सेंसर
हांहां
जायरोस्कोप
हांहां

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. लंबे इंतजार के बाद कल मुंबई में शुरू होगा Elon Musk की टेस्ला का भारत में पहला शोरूम
  2. Reliance Jio ने लॉन्च किया JioPC, आपके टीवी को बना देगा कंप्यूटर, जानें कैसे हैं फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत बना दुनिया में सबसे तेज पेमेंट्स करने वाला देश, UPI ने बढ़ाई ट्रांजैक्शंस की स्पीड
  2. भारत बना दुनिया में सबसे तेज पेमेंट्स करने वाला देश, UPI ने बढ़ाई ट्रांजैक्शंस की स्पीड
  3. लंबे इंतजार के बाद कल मुंबई में शुरू होगा Elon Musk की टेस्ला का भारत में पहला शोरूम
  4. Vivo के X Fold 5 के लॉन्च से लेकर Google की Chrome OS को Android में मर्ज करने की तैयारी, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  5. Google की Chrome OS को Android में मर्ज करने की तैयारी, यूजर्स को होगा फायदा!
  6. Amazon Prime Day Sale: Apple, Asus और Dell के बेस्ट-सेलिंग लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये तक डिस्काउंट
  7. Amazon Prime Day Sale: Canon, Epson और HP के प्रिंटर्स को 40 प्रतिशत तक कम प्राइस पर खरीदने का मौका
  8. Reliance Jio ने लॉन्च किया JioPC, आपके टीवी को बना देगा कंप्यूटर, जानें कैसे हैं फीचर्स
  9. Flipkart Goat Sale: 30 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन पर गजब डिस्काउंट,इतनी गिरी कीमत
  10. iQOO Z10R जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.