Realme X और Realme X Youth Edition (ऊर्फ Realme X Lite) को चीनी मार्केट में 15 मई को लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि Realme X Youth Edition वाकई में भारत में लॉन्च हो चुके Realme 3 Pro का ही चीनी अवतार होगा। नई जानकारी के मुताबिक, Realme X में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा और यह 91.2 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आएगा। कंपनी ने Weibo पर लॉन्च से पहले अपने फोन के इन फीचर्स के बारे में बताया। दावा किया गया है कि इस हैंडसेट का पॉप सेल्फी कैमरा बिना किसी क्षति करीब 2 लाख बार बाहर निकल सकता है। इस मार्केट में Realme X की भिड़ंत Xiaomi के Redmi फ्लैगशिप फोन से होगी।
Realme ने
Weibo पर ऐलान किया कि Realme X हैंडसेट 91.2 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें पॉप-अप सेल्फी सेंसर होगा। यह भी पुष्टि की गई है कि इसमें एमोलेड डिस्प्ले होगा। कंपनी ने फ्रंट कैमरे के हार्डवेयर के बारे में तो नहीं बताया, लेकिन यह दावा ज़रूर किया कि इसकी 2 लाख लिफ्ट्स की लाइफ साइकल है।
Realme X स्पेसिफिकेशन, कीमत (उम्मीदें)
Realme X रियलमी एक्स में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर होगा। यह पॉप-अप सेल्फी कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन होने का दावा है। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा, लेकिन बैटरी क्षमता को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
कैमरा डिपार्टमेंट में Realme X में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। अफसोस कि अभी तक फ्रंट कैमरे के रिजॉल्यूशन और किसी सॉफ्टवेयर फीचर के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। लीक में एक बार फिर दोहराया गया है कि रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के तीन वेरिएंट होंगे।
शुरुआती वेरिएंट 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,500 रुपये) हो सकती है। 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट क्रमशः 1,799 चीनी युआन (करीब 18,500 रुपये) और 1,999 चीनी युआन (करीब 20,600 रुपये) में मिलेंगे।