Realme V5 को 3 अगस्त को चीन में लॉन्च किया जाना है और अब लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इसकी कीमत लीक हो गई है। कंपनी की नई V-सीरीज़ का यह पहला स्मार्टफोन चीन में 1,699 चीनी युआन (लगभग 18,200 रुपये) में लॉन्च हो सकता है। टीज़र से यह भी पता चलता है कि रियलमी वी5 में 5,000mAh की बैटरी होगी, जिसकी पुष्टि ब्रांड ने पहले ही कर दी थी। इसी दौरान, मॉडल नंबर RMX2111 के साथ एक रियलमी डिवाइस को AnTuTu बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा गया है, जिससे इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 चिपसेट या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट शामिल होने का कयास लगाया गया है। हालांकि यह मॉडल आगामी Realme V5 होगा या कोई और इसके बारे में फिलहाल किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की हुई है।
Realme V5 price (expected)
चीनी टिपस्टर C Technology ने Weibo पर एक तस्वीर
पोस्ट की, जो रियलमी वी5 का एक सेल पोस्टर प्रतीत होता है। यह बताता है कि Realme V5 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (लगभग 18,200 रुपये) हो सकती है। इसने दूसरे मेमोरी वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है, जिसमें 8 जीबी रैम हो सकती। पोस्ट ने यह भी दिखाया कि फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जिसे पहले ब्रांड द्वारा Weibo पर
टीज़ किया जा चुका है।
Realme V5 Processor (expected)
टिपस्टर ने यह भी साझा किया है कि एक रियलमी फोन, मॉडल नंबर RMX2111 के साथ AnTuTu में देखा गया है, जहां फोन को 301,380 स्कोर हासिल हुआ है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 चिपसेट या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट के साथ आ सकता है, जिन्हें Realme V5 में शामिल किया जाना है। इस हफ्ते की शुरुआत में, रियलमी ने डिवाइस में 7एनएम 5जी प्रोसेसर की उपस्थिति को
टीज़ किया था। हालांकि, ब्रांड ने पुष्टि नहीं की है कि फोन में कौन सा चिपसेट होगा।
Realme V5 specifications (expected)
रियलमी वी5 चीनी ऑनलाइन रिटेल साइट, Tmall पर भी
लिस्ट किया गया है। इसने आगामी 5G डिवाइस के कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है और फोन को ब्लू, ग्रीन और सिलवर रंग के विकल्पों में दिखाया गया है।
ड्यूल-सिम (नैनो) Realme V5 के 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले और 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने की उम्मीद है। फोन में एंड्रॉयड 10 शामिल हो सकता है। इसके अलावा इसे दो रैम विकल्पों (6 जीबी और 8 जीबी) और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
यह भी
पता चल चुका है कि फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसमें 30W डार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। कैमरे के लिहाज से, यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर होगा।