Realme 1 और Realme U1 यूज़र को एंड्रॉयड पाई (Android Pie) पर आधारित कलरओएस 6 अपडेट मिलने लगा है। Realme इंडिया सपोर्ट के ट्विटर हैंडल ने पुष्टि की है कि रोलआउट जारी कर दिया गया है लेकिन अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है। Realme ने बताया कि अपडेट जल्द यूज़र तक पहुंच जाएगा। Realme U1 यूज़र ने उनके डिवाइस पर आए अपडेट के स्क्रीनशॉट को फोरम पर साझा किया है। Realme 1 और Realme U1 को इस महीने की शुरुआत में कलरओएस 6 बीटा अपडेट मिला था और पर्याप्त टेस्टिंग के बाद अब अंतत: अपडेट को बैच बनाकर जारी कर दिया गया है।
यूज़र के सवालों का जवाब देते हुए रियलमी इंडिया सपोर्ट के ट्विटर हैंडल ने बताया कि Realme 1 और Realme U1 के लिए एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6 अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है, अपडेट जल्द सभी यूज़र तक पहुंच जाएगा। यूज़र ने कलरओएस 6 अपडेट के मिलने पर स्क्रीनशॉट भी रियलमी फोरम पर शेयर किए हैं। बीटा यूज़र के लिए अपडेट का साइज़ 130 एमबी है, लेकिन जो यूज़र बीटा वर्जन पर नहीं है उनके लिए अपडेट फाइल का साइज़ थोड़ा बड़ा हो सकता है।
बदलाव की बात करें तो Realme 1 और Realme U1 को मिले एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6 अपडेट के साथ स्टेट्स बार में नए नोटिफिकेशन आइकन, नया नेविगेशन जेस्चर, कलरओएस लॉन्चर के लिए ऐप ड्रावर, राइडिंग मोड और मई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच शामिल है।
इसके अलावा नोटिफिकेशन पैनल के लिए नया यूआई, एआई बोर्ड के लिए अपडेट यूआई और डिफॉल्ट थीम में बदलाव किया गया है। इसके अलावा, कलरओएस 6 के साथ नाइटस्केप मोड, HAL3 सपोर्ट, Realme गेम सेंटर और Realme कम्युनिटी ऐप को जोड़ा गया है।
अपडेट को ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए रोल आउट किया गया है। अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो आप सेटिंग्स में जाकर भी अपडेट की जांच कर सकते हैं। सलाह दी जाती है कि वाई-फाई कनेक्शन पर ही अपडेट को इंस्टॉल करें।
याद करा दें कि Realme 1 को पिछले साल भारतीय मार्केट में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 के साथ उतारा गया था। वहीं, दूसरी ओर Realme U1 को पिछले साल नवंबर में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 के साथ लॉन्च किया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन