Realme Q: रियलमी क्यू के आधिकारिक लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग तकनीक के बारे में जानकारी सामने आ गई है। कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर Xu Qi Chase ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया है। याद करा दें कि कुछ समय पहले रियलमी क्यू के रिटेल पैकेज की वास्तविक तस्वीरें सामने आईं थीं। हर तरफ से फोन को देखने के बाद भी यही लगता है कि यह रियलमी 5 प्रो का ही अवतार है।
Realme Q Specifications
चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
वीबो पर Xu Qi Chase ने इस बात को कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन को 5 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन में जान फूंकने के लिए 4.,035 एमएएच की बैटरी होगी जो 20 वॉट वूक फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी।
GizmoChina की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात की भी पुष्टि की गई है कि
Realme Q स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस होगा। इसी चिपसेट का इस्तेमाल
Realme 5 Pro में भी हुआ है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलेगा।
याद करा दें कि Realme ने पिछले सप्ताह ही
घोषणा की है कि Realme Q सीरीज़ को 5 सितंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद रियलमी ने अपने वीबो पेज पर फोन में
स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर होने की जानकारी दी थी। एक दूसरे पोस्ट में 48 मेगापिक्सल के सोनी सेंसर का ज़िक्र था। Realme Q की वास्तविक तस्वीरें लीक हुई थी जो
इशारा देती हैं कि यह फोन रियलमी 5 प्रो का ही चीनी वेरिएंट हो सकता है।
कंपनी के पहले 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन
Realme XT को चीनी मार्केट में इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी एक्सटी में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4 इंच का सुपर एमोले फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 616 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।