हम आपको Realme P4x 5G और Vivo T4x 5G के सभी खास फीचर्स की तुलना करके बता रहे हैं।
Realme P4x 5G में एयरोस्पेस प्रेरित डिज़ाइन है।
मिडरेंज स्मार्टफोन्स सेग्मेंट में भारत के अंदर बहुत तगड़ा मुकाबला है। इस सेग्मेंट में छोटे से लेकर बड़े से बड़े ब्रांड्स भी कूदे हुए हैं जिनके आए दिन नये स्मार्टफोन्स इस रेंज में देखने को मिल रहे हैं। यहां पर आज हम Rs 15 हजार की रेंज में लॉन्च हुए एक नए दावेदार Realme P4x 5G की बात कर रहे हैं। रियलमी ने मिडरेंज में नया 5G फोन उतारा है। लेकिन इसी फोन के नजदीक Vivo का एक मॉडल पहले से इस सेग्मेंट में मौजूद है। Vivo T4x 5G को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है और रियलमी फोन से दाम में कुछ कम भी है। तो आइए जानते हैं इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की तुलना की जाए तो प्राइस पॉइंट पर कौन सा होगा बेस्ट?
Realme P4x 5G vs Vivo T4x 5G
यहां पर हम आपको Realme P4x 5G और Vivo T4x 5G के सभी खास फीचर्स की तुलना करके बता रहे हैं। इस कम्पेरिजन से आपको पता लगेगा कि 15 हजार रुपये की रेंज में कौन सा स्मार्टफोन एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है।
Design
Realme P4x 5G में एयरोस्पेस प्रेरित डिज़ाइन है। फोन में फ्लैट किनारों वाला फ्रेम दिया गया है। इसमें मैट-फ़िनिश वाला बैक पैनल है और खास वर्टिकल, पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल मिलता है। फोन धूल और छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटेड है। इसके डाइमेंशन 165.85 x 75.98 x 8.39 मिमी और वज़न 208 ग्राम है। फोन हाथ में मजबूत ग्रिप देता है।
Vivo T4x 5G में एर्गोनॉमिक डिजाइन है, फोन क्वाड कर्व्ड बॉडी के साथ मैटे फिनिश में आता है। इसमें आयताकार कैमरा आइलैंड है। डस्ट वाटर रसिस्टेंस के लिए यह IP64 रेटेड है। इसका वजन 204 ग्राम है। मोटाई 8.09mm है।
Display
Processor
Realme P4x 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra दिया गया है जिसके साथ में 18 जीबी तक वर्चुअल रैम पेअर की गई है। फोन में 2TB तक स्टोरेज मिल जाती है।
Vivo T4x 5G में MediaTek Dimensity 7300 चिप है और 8 जीबी तक रैम दी गई है।
मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए यहां पर Realme का फोन बाजी मार जाता है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी है जिससे ऐप लोडिंग फास्ट होती है।
Camera
दोनों ही फोन में 50MP का मेन कैमरा है, 2MP का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इनमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। रियलमी का कैमरा साधारण अप्रोच के साथ फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी फीचर्स देता है वहीं, वीवो का कैमरा AI कैमरा टूल्स के साथ फोटोग्राफी को रोचक बनाता है।
Battery
Realme P4x 5G में 7000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग और रीवर्स वायर्ड चार्जिंग के साथ आती है।
वहीं, Vivo T4x 5G में 6500mAh की बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। हैवी यूज में यहां रियलमी का फोन बाजी मार जाता है।
Price
Conclusion
अगर आपको ज्यादा रिफ्रेश रेट, बड़ी बैटरी और बेहतर परफॉर्मेंस चाहिए तो Realme P4x 5G के साथ जा सकते हैं। लेकिन अगर 15 हजार की रेंज में एक स्लिम, हल्का फोन चाहिए जिसमें सभी जरूरी फीचर्स बजट में आते हों तो आप Vivo T4x 5G को एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस के रूप में खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी