Realme Neo7 पर नहीं होगा गर्म पानी का भी असर, गहरे पानी में डूबने पर भी करेगा काम!

Realme बाजार में 11, दिसंबर, 2024 को अपना नया स्मार्टफोन Realme Neo7 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 9 दिसंबर 2024 12:19 IST
ख़ास बातें
  • Realme Neo7 फोन IP69 और IP68 रेटिंग दी गई है।
  • Realme Neo7 में 7000mAh की टाइटन बैटरी दी गई है।
  • Realme Neo7 की शुरुआती कीमत 2499 युआन (लगभग 29,116 रुपये) होगी।

Realme Neo7 में 7000mAh की बैटरी दी गई है।

Photo Credit: Realme/Weibo

Realme बाजार में 11, दिसंबर, 2024 को अपना नया स्मार्टफोन Realme Neo7 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और कंपनी धीरे-धीरे स्मार्टफोन के बारे में खुलासा कर रही है। Neo7 धांसू फीचर्स के साथ पावरहाउस फोन के तौर पर काम करेगा, जिसमें दमदार वाटरप्रूफ कैपेबिलिटीज, स्टाइलिश डिजाइन और परफॉर्मेंस फोकस्ड स्पेसिफिकेशंस शामिल हैं। आइए Realme Neo7 के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Realme Neo7 में है कितना दम


हाल ही में आए टीजर में खुलासा हुआ है कि आगामी फोन धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित करने वाली IP69 और IP68 रेटिंग से लैस होगा, जो इस स्मार्टफोन को अपनी क्लास में सबसे प्रोटेक्टेड स्मार्टफोन बनाती हैं। Realme का दावा है कि Neo7 गर्म पानी से बचाव, 30 मिनट तक 2 मीटर तक पानी में डूबने और अधिक प्रेशर वाले पानी के बहाव को झेल सकता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यह सबसे कठिन स्थितियों में भी काम कर सकता है। यह फीचर साफतौर पर आउटडोर एक्टिविटी करने वाले यूजर्स और कठिन परिस्थितियों में रहने वाले लोगों को पसंद आएंगा।


Realme Neo7 Design


डिजाइन के मामले में Realme Neo7 में नए स्टार स्टेप डिजाइन के साथ एक अलग रियर कैमरा मॉड्यूल है, जो मैटल प्रोसेसिंग के जरिए तैयार किया गया है। फोन का आकर्षक डिजाइन फ्लैट डिस्प्ले, मिडिल फ्रेम और जियोमैट्रिक चैम्फर्ड बैक पैनल लाइन के साथ मिलकर एक स्लीक और मॉर्डन लुक प्रदान करता है जिसे स्टारशिप स्पेस के तौर पर दिखाया गया है। बैटरी की बात करें तो Neo7 में 7000mAh की टाइटन बैटरी दी गई है, जिसे बावजूद भी इसकी मोटाई सिर्फ 8.5 मिमी है।


Realme Neo7 Price


Realme Neo7 की शुरुआती कीमत 2499 युआन (लगभग 29,116 रुपये) होगी। Realme Neo7 कलर ऑप्शन के मामले में स्टारशिप एडिशन, मेटियोराइट ब्लैक और सबमरीन में उपलब्ध होगा।


Realme Neo7 Specifications


Realme Neo7 में 2780×1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की BOE की कस्टमाइज S2 फ्लैट डिस्प्ले दी गई है, जिसकी ब्राइटनेस 6000 निट्स तक है, जिससे सीधे सूरज की रोशनी में भी विजिबिलिटी बेहतर रहती है। यह हार्डवेयर लेवल फुल ब्राइटनेस डीसी डिमिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल फ्रीक्वेंसी जीपीएस, ट्रिपल फ्रीक्वेंसी Beidou, इंफ्रारेड, एनएफसी, लीनियर मोटर, स्टीरियो ड्यूल स्पीकर शामिल हैं।
Advertisement

कैमरा सेटअप की बात करें तो Neo7 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। अपने यूनिक डिजाइन, पावरफुल बैटरी और वाटरप्रूफ फीचर्स के साथ Neo7 ड्यूराबिलिटी और हाई परफॉर्मेंस स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए एक बेहतर विकल्प बन रहा है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  2. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  2. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  3. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  4. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  5. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  6. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  7. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
  8. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
  9. Amazon Prime Day Sale Live: शुरू हुई अमेजन सेल, स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक, ये हैं टॉप डील्स
  10. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी से लेकर एमेजॉन की प्राइम डे सेल, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.