Realme बाजार में 11, दिसंबर, 2024 को अपना नया स्मार्टफोन Realme Neo7 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और कंपनी धीरे-धीरे स्मार्टफोन के बारे में खुलासा कर रही है। Neo7 धांसू फीचर्स के साथ पावरहाउस फोन के तौर पर काम करेगा, जिसमें दमदार वाटरप्रूफ कैपेबिलिटीज, स्टाइलिश डिजाइन और परफॉर्मेंस फोकस्ड स्पेसिफिकेशंस शामिल हैं। आइए Realme Neo7 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme Neo7 में है कितना दम
हाल ही में आए टीजर में
खुलासा हुआ है कि आगामी फोन धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित करने वाली IP69 और IP68 रेटिंग से लैस होगा, जो इस स्मार्टफोन को अपनी क्लास में सबसे प्रोटेक्टेड स्मार्टफोन बनाती हैं। Realme का दावा है कि Neo7 गर्म पानी से बचाव, 30 मिनट तक 2 मीटर तक पानी में डूबने और अधिक प्रेशर वाले पानी के बहाव को झेल सकता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यह सबसे कठिन स्थितियों में भी काम कर सकता है। यह फीचर साफतौर पर आउटडोर एक्टिविटी करने वाले यूजर्स और कठिन परिस्थितियों में रहने वाले लोगों को पसंद आएंगा।
Realme Neo7 Design
डिजाइन के मामले में Realme Neo7 में नए स्टार स्टेप डिजाइन के साथ एक अलग रियर कैमरा मॉड्यूल है, जो मैटल प्रोसेसिंग के जरिए तैयार किया गया है। फोन का आकर्षक डिजाइन फ्लैट डिस्प्ले, मिडिल फ्रेम और जियोमैट्रिक चैम्फर्ड बैक पैनल लाइन के साथ मिलकर एक स्लीक और मॉर्डन लुक प्रदान करता है जिसे स्टारशिप स्पेस के तौर पर दिखाया गया है। बैटरी की बात करें तो Neo7 में 7000mAh की टाइटन बैटरी दी गई है, जिसे बावजूद भी इसकी मोटाई सिर्फ 8.5 मिमी है।
Realme Neo7 Price
Realme Neo7 की शुरुआती कीमत 2499 युआन (लगभग 29,116 रुपये) होगी। Realme Neo7 कलर ऑप्शन के मामले में स्टारशिप एडिशन, मेटियोराइट ब्लैक और सबमरीन में उपलब्ध होगा।
Realme Neo7 Specifications
Realme Neo7 में 2780×1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की BOE की कस्टमाइज S2 फ्लैट डिस्प्ले दी गई है, जिसकी ब्राइटनेस 6000 निट्स तक है, जिससे सीधे सूरज की रोशनी में भी विजिबिलिटी बेहतर रहती है। यह हार्डवेयर लेवल फुल ब्राइटनेस डीसी डिमिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल फ्रीक्वेंसी जीपीएस, ट्रिपल फ्रीक्वेंसी Beidou, इंफ्रारेड, एनएफसी, लीनियर मोटर, स्टीरियो ड्यूल स्पीकर शामिल हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Neo7 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है। अपने यूनिक डिजाइन, पावरफुल बैटरी और वाटरप्रूफ फीचर्स के साथ Neo7 ड्यूराबिलिटी और हाई परफॉर्मेंस स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए एक बेहतर विकल्प बन रहा है।