Realme का एक नया स्मार्टफोन Realme Neo 7x 5G जल्द ही पेश होने वाला है। यह फोन JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से इसके मॉडल नंबर RMX5071 की पुष्टि हुई है, जिसे हाल ही में TENAA पर देखा गया था। Realme इस महीने के आखिर में चीन में Neo 7 SE पेश करने के लिए तैयार है। ऐसी संभावना है कि Neo 7x इसके साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा ऐसा लग रहा है कि 7x को ग्लोबल स्तर के लिए Realme 14 5G के तौर पर रीब्रांड किया जा सकता है।
Realme Neo 7x 5G Specifications (Expected)
TENAA लिस्टिंग के अनुसार, Realme Neo 7x 5G (RMX5071) में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में 2.3GHz प्रोसेसर मिल सकता है, जो स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट लग रहा है। यह फोन 6GB, 8GB, 12GB और 16GB के साथ-साथ 128GB, 256GB, 512GB और 1TB जैसे स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं। फोन 5,860mAh रेटेड बैटरी से लैस होगा, जिसकी कैपेसिटी 6,000mAh तक हो सकती है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कर सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस होगा। वहीं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Realme UI 6 शामिल हैं। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.15 मिमी, चौड़ाई 75.65, मोटाई 7.97 मिमी और वजन 194 ग्राम है।
Realme 14 5G के तौर पर होगी रीब्रांडिंग
मॉडल नंबर RMX5070 के साथ एक
Realme फोन को हाल ही में गीकबेंच और यूएई के TDRA सर्टिफिकेशन डाटाबेस में नजर आया था, जिससे इसका नाम Realme 14 5G होने की पुष्टि हुई। Neo 7x के RMX5071 मॉडल नंबर के साथ इसकी समानता को देखते हुए यह संभावना है कि Realme 14 5G, Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट बरकरार रखते हुए Neo 7x का ग्लोबल रीब्रांडेड वर्जन होगा।