Realme Narzo 80 Pro 5G vs Motorola Edge 60 Fusion 5G : 22 हजार से कम के प्राइस रेंज में कौन है बेस्ट!

Realme ने आज भारतीय बाजार में Realme Narzo 80 Pro 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी टक्कर Motorola Edge 60 Fusion से हो रही है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Realme Narzo 80 Pro 5G में 6.77 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है।
  • Realme Narzo 80 Pro 5G में 6000mAh बैटरी दी गई है।
  • Realme Narzo 80 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर है।
Realme Narzo 80 Pro 5G vs Motorola Edge 60 Fusion 5G : 22 हजार से कम के प्राइस रेंज में कौन है बेस्ट!

Realme Narzo 80 Pro 5G और Motorola Edge 60 Fusion 5G में 8GB RAM है।

Photo Credit: Realme/Motorola

Realme ने आज भारतीय बाजार में Realme Narzo 80 Pro 5G लॉन्च कर दिया है, जिसकी टक्कर Motorola Edge 60 Fusion से हो रही है। Motorola Edge 60 Fusion में 6.7 इंच की 1.5K कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है। Realme Narzo 80 Pro 5G में 6.77 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको Motorola Edge 60 Fusion 5G और Realme Narzo 80 Pro 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Realme Narzo 80 Pro 5G vs Motorola Edge 60 Fusion 5G


कीमत
Motorola Edge 60 Fusion 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। जबकि Realme Narzo 80 Pro 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है। जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है।

डिस्प्ले और रेजोल्यूशन
Motorola Edge 60 Fusion 5G में 6.7 इंच की 1.5K कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। जबकि Realme Narzo 80 Pro 5G में 6.77 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

प्रोसेसर
Motorola Edge 60 Fusion 5G में  MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Realme Narzo 80 Pro 5G में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
Motorola Edge 60 Fusion 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Hello UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जबकि Realme Narzo 80 Pro 5G एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करता है।

बैटरी बैकअप
Motorola Edge 60 Fusion 5G में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W वायर्ड टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Realme Narzo 80 Pro 5G में 6000mAh बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड चार्जिंग और 65W रीवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप
Motorola Edge 60 Fusion 5G के रियर में f/1.8 अपार्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT700C प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। जबकि Realme Narzo 80 Pro 5G  के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX882 कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात करें तो Motorola Edge 60 Fusion 5G की लंबाई 161 मिमी, चौड़ाई 73 मिमी, मोटाई 8.2 मिमी और वजन 180 ग्राम है। जबकि Realme Narzo 80 Pro 5G की लंबाई 162.75, चौड़ाई 74.92, मोटाई 7.55 मिमी और वजन 179 ग्राम है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस
Motorola Edge 60 Fusion 5G में कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। जबकि Realme Narzo 80 Pro 5G में 5G, 4G, वाई-फाई 6, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन1220x2712 पिक्सल

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »