Realme Narzo 60 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज करते हुए एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जिसमें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को शेयर करना शुरू कर दिया गया है। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता के अनुसार, Narzo 60 सीरीज उन यूजर्स के लिए पर्याप्त स्टोरेज से लैस होगी, जो अपने स्मार्टफोन के साथ बहुत सारी इमेज क्लिक करते हैं। वेबसाइट के मुताबिक, आने वाले समय में Realme Narzo 60 सीरीज के और स्पेसिफिकेशन्स को टीज किया जाएगा।
Realme की वेबसाइट पर Narzo 60 सीरीज का नया
लैंडिंग पेज बताता है कि अपकमिंग हैंडसेट भारत में जल्द ही लॉन्च होगा। वेबसाइट में Realme Narzo 60 सीरीज को स्टोरेज क्षमता के लिए टीज किया गया है। यह बताता है कि स्मार्टफोन "250,000 फोटो" से अधिक स्टोर कर सकता है, जिससे पता चलता है कि यह आंकड़ा 1TB के करीब हो सकता है। हालांकि, स्मार्टफोन कैमरा के रिजॉल्यूशन और इसके द्वारा खींची गई फोटो के साइज को जाने बिना, हैंडसेट की स्टोरेज क्षमता का अनुमान लगाना मुश्किल है।
इसी तरह, यह स्पष्ट नहीं है कि टीज की गई स्टोरेज क्षमता इनबिल्ट स्टोरेज के लिए है या यह माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए उपलब्ध स्टोरेज की कुल मात्रा है।
माइक्रोसाइट में यह भी कहा गया है कि Realme 22 जुलाई और 26 जुलाई को हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में अधिक जानकारी देगी, जिसका मतलब है कि हैंडसेट को महीने के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च की तारीख, कीमत, उपलब्धता और हैंडसेट की सटीक जानकारियां फिलहाल पर्दे के पीछे हैं।
Realme Narzo 60 5G को पहले Geekbench पर देखा गया था और हैंडसेट की उस लिस्टिंग ने सुझाव दिया था कि यह MediaTek Dimensity 6020 SoC से लैस होगा, जिसमें 6GB तक रैम होगी। हैंडसेट के Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 स्किन पर चलने की खबर है।
वहीं, एक पुरानी रिपोर्ट बताती है कि हैंडसेट भारत में Realme 11 5G के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में लॉन्च होगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। रियलमी 11 5जी 64-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है।