Realme Narzo 20 Pro की सेल आज पहली बार, जानें सबकुछ

Realme Narzo 20 Pro के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। ग्राहक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 25 सितंबर 2020 09:57 IST
ख़ास बातें
  • Realme Narzo 20 Pro की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे होगी
  • 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस आता है नया रियलमी फोन
  • बैंक डिस्काउंट, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी होंगे उपलब्ध

Realme Narzo 20 Pro की भारत में कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है

Realme Narzo 20 Pro की आज पहली फ्लैश सेल है। फोन को इस हफ्ते की शुरुआत में Realme Narzo 20 और Realme Narzo 20A के साथ लॉन्च किया गया था। अन्य दोनों फोन की पहली सेल बाद में होनी है, लेकिन नार्ज़ो 20 प्रो आज दोपहर 12 बजे पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो में 90 हर्ट्ज़ का डिस्प्ले पैनल मिलता है और यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यदि आप Realme Narzo 20 Pro खरीदने के इच्छुक है तो सेल होने से पहले एक नज़र नीचे दी गई जानकारी पर डाले।

Realme Narzo 20 Pro price in India, sale offers
Realme Narzo 20 Pro के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। ग्राहक 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन को ब्लैक निंजा और व्हाइट नाइट रंग में लॉन्च किया गया है और इस सेल में दोनों ही विकल्प खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। जैसा कि हमने बताया कि रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो की सेल आज दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी।

फोन की खरीद पर कुछ ऑफर्स भी दिए जाएंगे। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को खरीदने वाले ग्राहक यदि Flipkart Axis Cobrand कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उनकी 1,000 रुपये की बचत होगी। इसके अलावा Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड, HSBC Bank क्रेडिट कार्ड और Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक या छूट मिलेगी। ग्राहक Realme Narzo 20 Pro को 1,889 प्रति माह से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई (बिना ब्याज़ की किश्त) पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा यदि ग्राहक नए रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो को खरीदने के लिए अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो वे 16,999 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे छूट पूरी तरह से एक्सचेंज किए जाने वाले फोन पर निर्भर होती है। Realme की आधिकारित वेबसाइट से फोन को खरीदने वाले ग्राहक यदि Mobikwik के ज़रिए भुगतान करते हैं तो उन्हें 500 रुपये का मोबिक्विक सुपरकैश मिलेगा।

 

Realme Narzo 20 Pro specifications

डुअल-सिम रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलेगा। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। फोन 120 टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी व 8 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं।

स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स दिए गए हैं। इनमें से एक मोनोक्रोम सेंसर है और दूसरा मैक्रो लेंस।
Advertisement

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी नार्ज़ो प्रो में 16 मेगपिक्सल का कैमरा है। सेल्फी कैमरा एआई ब्यूटी, फ्रंट पनोरमा. फ्लिप सेल्फी, नाइटस्केप और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है।
Advertisement

Realme Narzo 20 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और मैगनेटोमीटर फोन का हिस्सा हैं। इसमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Realme ने अपने इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी है। यह 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Realme Narzo 20 Pro का डाइमेंशन 162.3x75.4x9.4 मिलीमीटर है और वज़न 191 ग्राम।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Powerful processor
  • Super-fast 65W charging
  • 90Hz display
  • Bad
  • Mediocre low-light camera performance
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.50 इंच

प्रोसेसर

मीडियाटेक हीलियो जी95

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

6 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

4500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 13s vs iPhone 16e vs Vivo X200 FE: तीनों के बीच कड़ी टक्कर,देखें कौन है बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 13s vs iPhone 16e vs Vivo X200 FE: तीनों के बीच कड़ी टक्कर,देखें कौन है बेस्ट
  2. Google Pay, Paytm और PhonePe यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, अब बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम, 1 अगस्त से लागू होंगे
  3. आपके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं रजिस्टर्ड, घर बैठे ऐसे करें चेक
  4. MG Motor ने भारत में लॉन्च की इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster, 200 kmph की टॉप स्पीड 
  5. iQOO जल्द लॉन्च करेगी Z10 Turbo+, MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट
  6. Battlefield 6 गेम का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 31 जुलाई को दिखाया जाएगा मल्टीप्लेयर गेमप्ले; यहां देखें वीडियो
  7. Honor Pad X7 टैबलेट 7020mAh बैटरी, लेटेस्ट Android 15 OS के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  8. भारत ने किया ULPGM-V3 का सफल टेस्ट, ड्रोन से छोड़ी जाती है मिसाइल, जानें सब कुछ
  9. Amazon की Great Freedom Festival 2025 Sale 1 अगस्त से होगी शुरू, मिलेंगे ये ऑफर्स
  10. Lava ने 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला किफायती फोन Blaze Dragon 5G किया लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.