Realme जल्द ही अपनी 14 सीरीज में एक और स्मार्टफोन, Realme 14T को जोड़ने वाली है। अब तक डिवाइस को Geekbench डेटाबेस और एक रिटेल वेबसाइट पर देखा जा चुका है, जिससे इसके डिजाइन और कुछ फीचर्स सामने आए थे। अब एक रिपोर्ट में फोन की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। इसके 6000mAh बैटरी और IP69 सर्टिफाइड बिल्ड के साथ आने की संभावना है।
सोर्स के हवाले से 91Mobiles की
रिपोर्ट दावा करती है कि Realme 14T भारत में दो वेरिएंट्स में आएगा, जिसमें 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है। साथ ही खरीदारों को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है: Mountain Green और Lighting Purple।
यह कीमत रिटेल स्टोर पर लागू होगी, जबकि ऑनलाइन कीमत थोड़ी अलग हो सकती है। हालांकि, फिलहाल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme 14T में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की बात सामने आई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी। फोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा यानी डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस में यह काफी मजबूत होगा।
लीक के मुताबिक, फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर होगा, जिसे 8GB RAM और Android 15 के साथ टेस्ट किया गया है। Geekbench पर इसका सिंगल कोर स्कोर 784 और मल्टी-कोर स्कोर 2,016 रहा है। फोन में इन-डिस्प्ले या साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की भी बात कही जा रही है।
Realme 14T में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 16MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। पावर के लिए इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।