Realme 14T के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, 6000mAh बैटरी के साथ आएगा!

Realme 14T में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की बात सामने आई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • 17,999 रुपये से शुरू हो सकती है Realme 14T की भारत में कीमत
  • 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये बताई गई है
  • Mountain Green और Lighting Purple कलर ऑप्शन में आ सकता है फोन
Realme 14T के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, 6000mAh बैटरी के साथ आएगा!

Realme 14 5G को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था

Photo Credit: Realme

Realme जल्द ही अपनी 14 सीरीज में एक और स्मार्टफोन, Realme 14T को जोड़ने वाली है। अब तक डिवाइस को Geekbench डेटाबेस और एक रिटेल वेबसाइट पर देखा जा चुका है, जिससे इसके डिजाइन और कुछ फीचर्स सामने आए थे। अब एक रिपोर्ट में फोन की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। इसके 6000mAh बैटरी और IP69 सर्टिफाइड बिल्ड के साथ आने की संभावना है।

सोर्स के हवाले से 91Mobiles की रिपोर्ट दावा करती है कि Realme 14T भारत में दो वेरिएंट्स में आएगा, जिसमें 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट  की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है। साथ ही खरीदारों को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है: Mountain Green और Lighting Purple।

यह कीमत रिटेल स्टोर पर लागू होगी, जबकि ऑनलाइन कीमत थोड़ी अलग हो सकती है। हालांकि, फिलहाल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme 14T में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की बात सामने आई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,100 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी। फोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा यानी डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस में यह काफी मजबूत होगा।

लीक के मुताबिक, फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर होगा, जिसे 8GB RAM और Android 15 के साथ टेस्ट किया गया है। Geekbench पर इसका सिंगल कोर स्कोर 784 और मल्टी-कोर स्कोर 2,016 रहा है। फोन में इन-डिस्प्ले या साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की भी बात कही जा रही है।

Realme 14T में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 16MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। पावर के लिए इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »