8000 रुपये सस्ता मिल रहा Realme 13 Pro, जानें क्या है पूरी डील

अगर आप 20 हजार रुपये में नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Realme 13 Pro बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Realme 13 Pro में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है।
  • Realme 13 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
  • Realme 13 Pro में 5200mAh की बैटरी दी गई है।
8000 रुपये सस्ता मिल रहा Realme 13 Pro, जानें क्या है पूरी डील

Realme 13 Pro में 50 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा है।

Photo Credit: Realme

अगर आप 20 हजार रुपये में नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Realme 13 Pro बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 13 Pro पर कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर शामिल है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर से अतिरिक्त बचत हो सकती है। आइए Realme 13 Pro पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Realme 13 Pro Price & Offers


Realme 13 Pro का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि यह फोन बीते साल जुलाई में 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर फ्लैट 1250 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 18,749 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में 17,400 रुपये छूट मिल सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।


Realme 13 Pro Specifications 


Realme 13 Pro में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2412x1080 पिक्‍सल और 120hz रिफ्रेश रेट और 240z सैपलिंग रेट है। 13 Pro में क्वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 7एस जेन2 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 ओएस पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट शामिल है। इस फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो 13 Pro के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया या है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 161.34 मिमी, चौड़ाई 75.91 मिमी, मोटाई 8.41 मिमी और वजन 183.00 ग्राम है। फोन मोनेट गोल्ड, मोनेट पर्पल और एमराल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी65 रेटिंग है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »