108MP कैमरा वाला Realme 10 आज हो रहा बिक्री के लिए उपलब्ध, अभी खरीदने पर 1 हजार का डिस्काउंट, जानें स्पेसिफिकेशंस

Realme 10 Pro में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्पले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz,टच सैंपलिंग रेट 240Hz और ब्राइटनेस सपोर्ट 680 निट्स तक है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 16 दिसंबर 2022 11:41 IST
ख़ास बातें
  • Realme 10 के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।
  • Realme 10 Pro में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्पले दी गई है।
  • Realme 10 Pro में 108MP का पहला कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा दिया गया है।

Realme 10 Pro 5G में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्पले है।

Photo Credit: Realme

Realme ने भारतीय बाजार में Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G को लॉन्च किया था। हालांकि Pro+ वेरिएंट कुछ ही दिनों बाद बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया था, लेकिन Realme 10 Pro 5G आज यानी कि 16 दिसंबर, 2022 से बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है। यहां हम आपको Realme 10 Pro 5G की कीमत और उस पर मिलने वाले ऑफर से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं।

Realme 10 Pro 5G की कीमत

कीमत की बात की जाए तो Realme 10 Pro 5G के 6GB + 128GB  स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है, वहीं इसका 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में मिल रहा है। उपलब्धता की बात करें तो यह 8 दिसंबर को लॉन्च हुआ यह फोन Flipkart, Realme.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए आज 12 बजे से उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन Hyperspace Gold, Dark Matter और Nebula Blue कलर ऑप्शन में आता है। बैंक ऑफर की बात करें तो ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 750 रुपये तक बचत कर सकते हैं। वहीं एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये तक छूट प्राप्त की जा सकती है। वहीं एचडीएफसी कार्ड ग्राहकों को सीधे 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Realme 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Realme 10 Pro में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्पले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz,टच सैंपलिंग रेट 240Hz और ब्राइटनेस सपोर्ट 680 निट्स तक है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 695 SoC से लैस है। स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।

कैमरा की बात की जाए तो इस फोन में 108MP का पहला कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 5जी, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GNSS, USB टाइप सी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। अन्य फीचर्स के तौर पर माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, ड्यूल स्पीकर्स और साउंड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo X300 भारत में 200MP कैमरा, 6040mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
  2. VinFast की भारत में जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी
  3. Vivo X300, X300 Pro आज हो रहे भारत में लॉन्च, लीक कीमत से लेकर अनुमानित स्पेसिफिकेशंस तक जानें सबकुछ
  4. Redmi 15C 5G में होगी 6,000mAh की बैटरी, 3 कलर ऑप्शंस, इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI+ Laptap की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा, लैपटॉप जैसा एक्सपीरिएंस देगा ये टैबलेट!
  2. VinFast की भारत में जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी
  3. Vivo X300 vs OnePlus 15 vs Google Pixel 10: 80K में जानें कौन सा फोन है बेहतर
  4. OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 का लॉन्च 17 दिसंबर को, यहां जानें कंफर्म्ड स्पेसिफिकेशंस और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
  5. स्मार्टफोन्स में Sanchar Saathi ऐप को डिलीट करने का मिलेगा ऑप्शनः टेलीकॉम मिनिस्टर
  6. Vivo X300 Pro फ्लैगशिप फोन 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, 16GB रैम के साथ डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस
  7. Vivo X300 भारत में 200MP कैमरा, 6040mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
  8. Gemini की मदद से खुद को बनाए खिलौने जैसा, इन प्रॉम्प्ट्स को करें कॉपी-पेस्ट
  9. Oppo A6x 5G Launched in India: 6500mAh बैटरी, दमदार चिपसेट वाला 'किफायती' ओप्पो फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  10. iQOO 15 vs iPhone 17 vs Google Pixel 10: जानें 2025 में कौन सा फोन है बेस्ट?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.