Poco F8 Pro फोन Redmi K90 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
F8 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिल सकता है
Xiaomi की सब्सिडिएरी Poco का नया स्मार्टफोन Poco F8 Pro इन दिनों सुर्खियों में है। फोन को पिछले महीने दो महत्वपूर्ण सर्टिफिकेशन प्राप्त हुए हैं। यह IMDA और NBTC सर्टिफिकेशंस में नजर आ चुका है। इसके साथ ही कंपनी पुष्टि कर चुकी है कि फोन सिंगापुर और थाईलैंड में एकसाथ लॉन्च होने वाला है। अब लॉन्च से पहले एक बड़ा अपडेट इस फोन के बारे में आया है जिसमें कहा गया है कि कंपनी फोन के साथ चार्जर नहीं देगी। यह पोको फैंस के लिए निराश करने वाली बात हो सकती है। लेकिन एक धमाकेदार फीचर का भी खुलासा इसी के साथ हो गया है। आइए जानते हैं डिटेल में।
Poco F8 Pro बहुत जल्द थाईलैंड और सिंगापुर में लॉन्च होने वाला है। फोन में 5G कनेक्टिविटी होगी। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, और NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स की पुष्टि हाल ही में हो चुकी है। एक निराश करने वाला खुलासा फोन के बारे में जाने माने टिप्स्टर ने किया है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने दावा किया है कि फोन के साथ कंपनी बॉक्स में चार्जर की सप्लाई नहीं देगी। यह कई फैंस को निराश करने वाला हो सकता है।
पोको एफ8 प्रो को लेकर एक अच्छी खबर यह है कि फोन में बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। टिप्स्टर ने फोन के रिटेल बॉक्स की इमेज शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि इसमें Bose का साउंड सपोर्ट मिलेगा। रोचक बात यह है कि हालिया Redmi K90 सीरीज में भी यही साउंड सपोर्ट दिया गया है। इसी बात से यहां पर कयास लगने शुरू हो गए हैं कि कंपनी एक बार फिर से रेडमी फोन को री-ब्रांड करने जा रही है। यानी Poco F8 Pro फोन Redmi K90 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो फोन में Redmi K90 के जैसे स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं जिनका अंदाजा यहां पर हम लगा सकते हैं।
Poco F8 Pro में 6.59 इंच का 2K LTPO डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। फोन में 3500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट और Adreno 830 GPU से यह लैस होकर आ सकता है। फोन में 50MP का रियर मेन कैमरा और 20MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। 7000mAh से ज्यादा की बैटरी के साथ यह 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होकर आ सकता है। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर की सिक्योरिटी और IP68/IP69 रेटिंग देखने को मिल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी