पेटीएम पर 'द ग्रेट ऐप्पल सेल' का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार से शुरू हुई यह सेल गुरुवार (16 फरवरी) तक चलेगी। सेल के दौरान ई-वॉलेट साइट पर ग्राहकों को आईफोन और मैकबुक की खरीदारी पर कैशबैक मिलेगा।
सेल के तहत, पेटीएम से आईफोन 7 का 256 जीबी वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को 12,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह ई-कॉमर्स साइट पर 92,000 रुपये में
उपलब्ध है। कैशबैक की राशि को प्रोडक्ट के भेजे जाने के 24 घंटे के अंदर पेटीएम वॉलेट में आ जाएगी। गौर करने वाली बात है कि इस ऑफर में कैश ऑन डिलिवरी का विकल्प नहीं है। इसी तरह से ग्राहक
आईफोन 7 के 128 जीबी वेरिएंट की खरीदारी पर
7,500 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। इस वेरिएंट को 65,000 रुपये में लिस्ट किया गया है।
पेटीएम पर चुनिंदा मैकबुक मॉडल पर 20,000 रुपये तक का
कैशबैक दिया जाएगा। ऐप्प्ल मैकबुक प्रो 15 इंच (इंटल कोर आई7, 16 जीबी रैम, 257 जीबी एसएसडी) 1,50,000 रुपये में उपलब्ध है। ग्राहकों को इस प्रोडक्ट के साथ 20,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।
द ग्रेट
ऐप्पल सेल में कंपनी के कई और प्रोडक्ट पर भी छूट मिल रही है।
आईफोन 6एस का 32 जीबी वेरिएंट 46,000 रुपये में उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन के साथ 6,000 रुपये
कैशबैक पाएंगे। ऑनलाइन रिटेल साइट आईपैड टैबलेट की खरीदारी पर ज़्यादा छूट दे रही है। ऐप्पल आईपैड प्रो 12.9 (32 जीबी)
65,000 रुपये में उपलब्ध है और खरीदारी करने पर ग्राहकों को 9,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ग्राहक चाहें तो ऐप्पल वॉच की खरीदारी पर 4,500 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं।
हम अपने पाठकों को यही सुझाव देंगे कि पेटीएम वॉलेट में लॉग इन रहें और यह सुनिश्चित करें कि वॉलेट में उचित राशि मौज़ूद है। इसके अलावा ग्राहकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कैशबैक ऑफर का सही फायदा उठाने के लिए उपयुक्त प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना है। एक बार फिर बता दें कि कैशबैक की राशि आपके पेटीएम वॉलेट में आएगी।