Oppo Reno 9 के फोटो कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। सीरीज के लॉन्च से पहले अफवाहें लगातार सामने आ रही हैं। अब इस सीरीज के स्मार्टफोन का फोटो भी सामने आया है। साल की शुरुआत में कंपनी ने Reno 8 सीरीज लॉन्च की थी। अब इसके सक्सेसर का लॉन्च काफी नजदीक बताया जा रहा है। Reno 9 के इस लेटेस्ट लीक में फोन का डिजाइन भी सामने आया है।
एक जाने माने टिप्स्टर ने Twitter पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में टिप्स्टर ने जो इमेज शेयर की है, उसे Oppo Reno 9 का बताया है। फोटो में देखा जा सकता है कि जो फोन का कैमरा मॉड्यूल है वह इससे पहले लीक हुई फोटो से मेल खाता है। टिप्स्टर एनविन ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर
शेयर किया है। फोटो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि फोन के कैमरा मॉड्यूल में दो बड़े कैमरा कटआउट हैं और एक छोटा कैमरा कटआउट है। इसमें रिंग शेप वाला एलईडी फ्लैश भी देखा जा सकता है। फोन की फ्रंट साइड में पंच होल डिजाइन के साथ सेंटर में सेल्फी कैमरा के साथ देखा जा सकता है।
अभी तक फोन को लेकर जो लीक्स आए हैं उनके मुताबिक फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन के वनिला मॉडल में Snapdragon 778G प्रोसेसर होने की बात भी कई बार सामने आ चुकी है। जबकि प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट दिया जा सकता है। डिवाइस में 4500एमएएच बैटरी दी जा सकती है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
Oppo Reno 9 के लॉन्च की जहां तक बात है, यह चीन में नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी इसके लॉन्च और स्पेसिफिकेशंस की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन आने वाले दिनों में इस सीरीज के बारे में जल्द ही जानकारी सामने आने की संभावना है।