Oppo Reno 6 Pro को कथित तौर पर यूएस में फेडरेल कम्यूनिकेशन्स कमिशन (FCC) की सर्टीफिकेशन मिल गई है। इस सर्टीफिकेशन से एक बड़ा संकेत मिलता है कि इसका लॉन्च बहुत नजदीक है। Oppo ने Reno 6, Reno 6 Pro और Reno 6 Pro+ को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। FCC लिस्टिंग में दिखाई पड़ रहे विभिन्न डायमेंशन्स की वजह से यह पता चलता है कि Oppo Reno 6 Pro का ग्लोबल वेरिएंट दरअसल Reno 6 Pro+ का रिब्रांडेड वर्जन है। जबकि दोनों ही फोन में स्पेसिफिकेशन में कई समानताएं हैं। मगर इसका कैमरा सेटअप और प्रोसेसर, जो कि MediaTek Dimensity 1200 की जगह Qualcomm Snapdragon 870 SoC होगा, अलग होगा।
Oppo Reno 6 Pro global variant specifications (expected)
टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने
Oppo Reno 6 Pro की FCC सर्टीफिकेशन के बारे में
ट्वीट किया जिसका मॉडल नम्बर CPH2247 है। इसे चीन के बाहर भी कई मार्केट्स में इसी मॉडल नम्बर के साथ
रिपोर्ट किया गया था। लिस्टिंग में कहा गया है कि ओप्पो का यह स्मार्टफोन ColorOS 11.3 पर रन करेगा जो कि Android 11 पर आधारित है। इसमें 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी होगी। इसकी ये स्पेसिफिकेशन चीन में लॉन्च हुए Oppo Reno 6 Pro और Reno 6 Pro+ के साथ मेल खाती हैं। इसके साथ ही Reno 6 Pro में चार 5जी बैंड्स होंगे- N5, N7, N38 और N41 बैंड।
हालांकि जैसा कि बताया गया है, US FCC लिस्टिंग में CPH2247 मॉडल की मोटाई 7.9mm होगी और इसका वजन 188 ग्राम बताया गया है, जो कि
चीन में लॉन्च हुए Oppo Reno 6 Pro+ मॉडल से मेल खाता है, न कि Oppo Reno 6 Pro मॉडल से जिसकी मोटाई 7.6mm और भार 177 ग्राम है। यदि कंपनी Reno 6 Pro+ को Reno 6 Pro में ग्लोबल मार्केट के लिए री-ब्रांड कर रही है तो हम अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी बाकी के स्पेसिफिकेशन Reno 6 Pro+ की तरह ही होंगे।
Oppo Reno 6 Pro+ और Oppo Reno 6 Pro में अन्य जो समान फीचर्स हैं, उनमें 6.55 इंच की फुलएचडी प्लस OLED डिस्प्ले भी है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें 12जीबी तक की रैम और 128जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बड़ा अंतर इसके रियर कैमरा और प्रोसेसर में देखने को मिलता है। Reno 6 Pro+ में Snapdragon 870 SoC है और क्वाड कैमरा सेटअप है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है। इसमें 16 मेगापिक्सल का द्वितीय सेंसर है और 13 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। चौथे लेंस के रूप में 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर Reno 6 Pro में MediaTek Dimensity 1200 SoC चिपसेट दिया गया है। इसके रियर क्वाड कैमरा सेटअप में मेन सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर है। जबकि 2 मेगापिक्सल के 2 सेंसर तीसरे और चौथे कैमरे के रूप में दिए गए हैं।
Oppo Reno 6 Pro global variant price (expected)
Oppo Reno 6 Pro के ग्लोबल वेरिएंट की कीमत कितनी होगी यह अभी निश्चित तौर पर कह पाना मुश्किल है। मगर फिर भी एक अनुमान के लिए आपको बता दें कि Oppo Reno 6 Pro+ के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,800 रुपये) है। जबकि इसके 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 51,500 रुपये) है। Oppo Reno 6 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 39,800 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 43,200 रुपये) है।