Oppo Reno 4 SE को लेकर टिप्सटर ने संकेत दिए हैं कि यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस होगा। Oppo फोन को लेकर पहले दावा किया गया था कि इसमें या तो मीडियाटेक डायमेंसिटी 800 या फिर डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर दिया जाएगा। खबरों की मानें, तो ओप्पो रेनो 4 एसई स्मार्टफोन Reno 4 का अगला स्मार्टफोन होगा, जिस सीरीज़ में पहले से ही Oppo Reno 4 Pro और Oppo Reno 4 स्मार्टफोन शामिल हैं। नए फोन को लेकर सामने आ चुकी जानकारी के अनुसार, यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा ओप्पो रेनो 4 एसई की कीमत रेनो 4 और रेनो 4 प्रो से कम हो सकती है।
GizmoChina की
रिपोर्ट के अनुसार, टिप्सटर ने वीबो पर एक तस्वीर
साझा की है जिसको लेकर माना जा रहा है कि इसमें Oppo Reno 4 SE के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का उल्लेख किया गया है। तस्वीर में दिखा है कि यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस है। आपको बता दें, यह चिप जुलाई में ही लॉन्च की गई है, जिससे
Realme V3,
Huawei Enjoy 20 और
Huawei Enjoy 20 Plus जैसे स्मार्टफोन लैस हैं।
हालांकि, इस हफ्ते एक अन्य टिप्सटर ने वीबो पर ओप्पो रेनो 4 एसई को लेकर
दावा किया था कि यह फोन डायमेंसिटी 800 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं पुरानी रिपोर्ट में संकेत मिले थे कि यह फोन डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर के साथ आएगा।
Oppo Reno 4 SE specifications (expected)
डामेंसिटी प्रोसेसर के अलावा, सामने आई लेटेस्ट तस्वीर में संकेत मिले हैं कि ओप्पो रेनो 4 एसई फोन में 6.43 इंच फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले और 180 हर्ट्ज़ टच रिस्पॉन्स रेट होगा। इसके अलावा, ओप्पो रेनो 4 एसई स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। साथ ही फोन में 4,300 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वॉट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
गौरतलब है कि ओप्पो ने फिलहाल Reno 4 SE स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक बयान ज़ारी नहीं किया है। वहीं, टिप्सटर ने भी स्पष्ट रूप से नए मॉडल के नाम का उल्लेख नहीं किया है।