Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ लॉन्च, ये हैं खूबियां

Oppo Reno 4 Pro और Oppo Reno 4 दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर काम करते हैं। दोनों फोन में 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ लॉन्च, ये हैं खूबियां

Oppo Reno 4 में डुअल सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

ख़ास बातें
  • Snapdragon 765G और 65W फास्ट चार्जिंग से लैस आती है Oppo Reno 4 Series
  • ओप्पो रेनो 4 में शामिल है डुअल सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • सिंगल सेल्फी कैमरा और बेहतर रियर कैमरा सेटअप से लैस है ओप्पो रेनो 4 प्रो
विज्ञापन
Oppo Reno 4 Pro और Oppo Reno 4 फोन चीन में लॉन्च हो गए हैं। दोनों स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें लेज़र डिटेक्शन ऑटो-फोकस लेंस भी शामिल है। ओप्पो रेनो 4 और ओप्पो रेनो 4 प्रो दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर काम करते हैं, जिससे इन्हें 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलता है। दोनों फोन में 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। ओप्पो रेनो 4 प्रो में ओप्पो रेनो 4 की तुलना में बेहतर कैमरा स्पेसिफिकेशन हैं। हालांकि, ओप्पो रेनो 4 में डुअल सेल्फी कैमरा और थोड़ी बड़ी बैटरी जैसी कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन आते हैं।
 

Oppo Reno 4 Pro, Oppo Reno 4 price

ओप्पो रेनो 4 प्रो के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 3,799 चीनी युआन (लगभग 40,500 रुपये) है और इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत चीनी युआन 4,299 (लगभग 45,800 रुपये) है। ओप्पो रेनो 4 प्रो को गैलेक्टिक ब्लू, स्पार्कलिंग रेड, स्पेस ब्लैक और स्पेस व्हाइट रंग विकल्पों में लॉन्च किय गया है। एक ग्रीन ग्लिटर वेरिएंट भी है, जो केवल Oppo Reno 4 Pro के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा, और यह वेरिएंट 18 जून को बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। अन्य सभी रंग विकल्प पहले से ही ऑर्डर के लिए पेश कर दिए गए हैं और इनकी बिक्री 12 जून से शुरू होगी।

दूसरी ओर, ओप्पो रेनो 4 के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 32,000 रुपये) और 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 35,200 रुपये) है। यह वेरिएंट तीन रंग विकल्पों में लिस्ट किया गया है - गेलेक्टिक ब्लू, स्पेस ब्लैक और स्पेस व्हाइट। Oppo Reno 4 भी आधिकारिक साइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 12 जून से शुरू होगी।

चीनी कंपनी ने पुष्टि की है कि ओप्पो रेनो 4 प्रो और ओप्पो रेनो 4 फोन भारत में भी लॉन्च होंगे। भारतीय वेरिएंट के अधिक रीजनल फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है।
 

Oppo Reno 4 Pro specifications

ओप्पो रेनो 4 प्रो Android 10 पर आधारित ColorOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। फोन Snapdragon 765G चिपसेट पर काम करता है, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। Oppo Reno 4 Pro के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया गया है। इसमें लेज़र डिटेक्शन ऑटोफोकस लेंस भी शामिल है।

ओप्पो रेनो 4 प्रो के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है, जो होल-पंच डिस्प्ले कटआउट के अंदर सेट आता है। फोन में 65 वाट सुपरवूक 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh बैटरी दी गई है। Oppo Reno 4 Pro इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें ब्लूटूथ, 5जी, वाई-फाई और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी विकल्प दिए गए हैं।
 

Oppo Reno 4 specifications

ओप्पो रेनो 4 भी Android 10 पर आधारित ColorOS 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन Snapdragon 765G चिपसेट पर काम करता है, जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। Oppo Reno 4 के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोमिक सेंसर दिया गया है। इसमें भी लेज़र डिटेक्शन ऑटोफोकस लेंस शामिल है।

ओप्पो रेनो 4 के डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंकेडरी सेंसर दिया गया है। फोन में 65 वाट सुपरवूक 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh बैटरी दी गई है। Oppo Reno 4 भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें ब्लूटूथ, 5जी, वाई-फाई और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी विकल्प दिए गए हैं।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.50 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. खत्म हो रहा है Google Search का दबदबा? एक दशक में पहली बार 90% से नीचे गिरी मार्केट हिस्सेदारी!
  2. Tata Electronics ने बनाया रिकॉर्ड, Rs 40 हजार करोड़ पहुंचा iPhone प्रोडक्शन
  3. Redmi Turbo 4 vs Redmi Note 14 Pro+: जानें कौन है बेस्ट
  4. itel S9 Ultra ईयरबड्स 30 घंटे के बैटरी बैकअप, AI ENC फीचर के साथ Rs 899 में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. 38 घंटे बैटरी लाइफ वाले Realme Buds Wireless 5 ANC ईयरबड्स भारत में Rs 1,799 में लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या इस साल हो जाएगी 90 करोड़ के पार: रिपोर्ट
  7. Realme P3 5G में होगी 8GB रैम, ढेर सारे कलर्स में होगा लॉन्‍च!
  8. बिटकॉइन में जोरदार तेजी, एक लाख डॉलर के निकट पहुंचा प्राइस
  9. विस्‍फोट के बाद ब्रह्मांड में फैली तारे की धूल, James Webb टेलीस्‍कोप ने किया कैप्‍चर, देखें 3D इमेज
  10. 50MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले के साथ Realme 14 Pro 5G लॉन्च, कीमत 24,999 रुपये से शुरू
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »