Oppo ने ताईवान में Oppo Reno 15 लॉन्च कर दिया है, जिसकी टक्कर OnePlus 15R और Vivo X200 FE से हो रही है।
Oppo Reno 15 vs OnePlus 15R vs Vivo X200 FE
Photo Credit: Oppo/OnePlus/Vivo
Oppo ने ताईवान में Oppo Reno 15 लॉन्च कर दिया है, जिसकी टक्कर OnePlus 15R और Vivo X200 FE से हो रही है। Oppo Reno 15 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर से लैस किया गया है। जबकि OnePlus 15R में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर मिलता है। वहीं Vivo X200 FE में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर आता है। यहां हम आपको Oppo Reno 15, OnePlus 15R और Vivo X200 FE के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत
Oppo Reno 15 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 17,990 (लगभग 51,000 रुपये) और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 19,990 (लगभग 55,000 रुपये) है। वहीं OnePlus 15R के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। जबकि Vivo X200 FE के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।
डिस्प्ले और रेजोल्यूशन
Oppo Reno 15 में 6.59 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2760×1256 पिक्सल और 460ppi पिक्सल डेंसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट है। जबकि OnePlus 15R में 6.83 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1272 पिक्सल और 165Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट है। वहीं Vivo X200 FE में 6.31 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2640x1216 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस है।
प्रोसेसर
ऑपरेटिंग सिस्टम
Oppo Reno 15 एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड ColorOS 16 के साथ आता है। जबकि OnePlus 15R एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 16 पर काम करता है। वहीं Vivo X200 FE एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Vivo FunTouch OS 15 पर चलता है।
बैटरी बैकअप
Oppo Reno 15 में 6500mAh की बैटरी मिलती है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं OnePlus 15R में 7400mAh बैटरी आती है जो कि 80W सुपर फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Vivo X200 FE में 6500mAh की बैटरी है जो कि 90W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप
Oppo Reno 15 के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और f/2.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।वहीं OnePlus 15R के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। जबकि Vivo X200 FE के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और f/2.65 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप कैमरा है।
फ्रंट कैमरा
Oppo Reno 15 में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं OnePlus 15R में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। जबकि Vivo X200 FE के रियर में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
डाइमेंशन
Oppo Reno 15 की लंबाई 158 मिमी, चौड़ाई 74.83 मिमी, मोटाई 7.89 मिमी और वजन 197 ग्राम है। जबकि OnePlus 15R की लंबाई 163.41 मिमी, चौड़ाई 77 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी और 218 ग्राम है। वहीं Vivo X200 FE की लंबाई 150.83 मिमी, चौड़ाई 71.83 मिमी, मोटाई 7.99 मिमी और वजन 186 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी