Oppo Reno 14 5G Diwali Edition लॉन्च, भारतीय संस्कृति पर बेस्ड है डिजाइन, जानें सबकुछ

Oppo ने Oppo Reno14 5G Diwali Edition लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 25 सितंबर 2025 13:44 IST
ख़ास बातें
  • Oppo Reno 14 5G Diwali Edition में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Oppo Reno 14 5G Diwali Edition में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
  • Oppo Reno 14 5G Diwali Edition में 6,000mAh बैटरी दी गई है।

Oppo Reno14 5G Diwali Edition में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

Photo Credit: Oppo

Oppo ने OppoReno14 5G Diwali Edition लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन खासतौर पर भारत के लिए डिजाइन किया गया है जो कि मंडल सांस्कृतिक डिजाइन, मोर और फेस्टिवल को दर्शाता है। यह भारत का पहला हीट-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर दिया गया है। Reno 14 5G में 6,000mAh बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Oppo Reno14 5G Diwali Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Oppo Reno14 5G Diwali Edition Price

Oppo Reno14 5G Diwali Edition के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, लेकिन स्पेशल फेस्टिव ऑफर के बाद कीमत 36,999 रुपये तक हो जाएगी। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ओप्पो ई-स्टोर, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिटेल आउटलेट से खरीद पाएंगे।

Oppo Reno14 5G Diwali Edition Design

Reno14 5G Diwali Edition का डिजाइन भारतीय परंपराओं पर बेस्ड है। इसे ऐसे प्रतीकों के जरिए दर्शाया गया है जो हर भारतीय के साथ जुड़ते हैं। इसमें एक मंडल है, जो भारतीय परंपराओं का प्रतीक है। इसके साथ एक सुंदर मोर उभरता हुआ है, जो कि भारत का राष्ट्रीय पक्षी है, जिसे लंबे समय से समृद्धि, सुंदरता और दिव्य संरक्षण से जोड़ा जाता है। इनके चारों ओर ज्वाला के आकार से सजाया गया है जो दिवाली के दौरान घरों को रोशन करने वाले दीयों का प्रतीक हैं।

Oppo Reno14 5G Diwali Edition Features & Specifications

Oppo Reno14 5G Diwali Edition में 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 93% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। Reno 14 5G में 6,000mAh बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। AI HyperBoost 2.0 और AI LinkBoost 3.0 के साथ फोन कई फीचर्स प्रदान करता है। GenAI इंटीग्रेशन के साथ Reno 14 5G कई टूल्स जैसे कि AI ट्रांसलेट, AI वायसक्राइब, AI माइंड स्पेस, सर्किल टू सर्च आदि शामिल हैं।

Reno14 5G Diwali Edition भारत में पहली हीट-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन है। इसकी ग्लोशिफ्ट टेक्नोलॉजी शरीर के तापमान पर फोन के बैक पैनल को डीप फेस्टिव ब्लैक से शाइनिंग गोल्ड कलर में बदल देती है। यह 28°C से नीचे ब्लैक कलर बदलता है, 29-34°C के बीच बदलता है और 35°C से ऊपर होने पर पूरा गोल्ड हो जाता है। रेनो 14 का दिवाली एडिशन प्रीमियम डिजाइन और ड्यूराबिलिटी प्रदान करता है। इसमें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i और स्पंज बायोनिक कुशनिंग के साथ ऑल-राउंड आर्मर आर्किटेक्चर है। इसकी मोटाई 7.42 मिमी और वजन 187 ग्राम है। यह फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Reno14 5G Diwali Edition के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह ओप्पो के एडवांस हायपरटोन इमेजिंग इंजन से लैस है। एआई एडिटर 2.0 पर बेस्ड एआई रीकंपोज, एआई बेस्ट फेस, एआई परफेक्ट शॉट, एआई इरेजर और एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर जैसे फीचर्स शामिल हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. फोन से बाहर निकलेगा कैमरा, खुद खींचेगा फोटो! Honor ने पेश किया दुनिया का पहला रोबोट फोन, जानें
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट
  2. 9.78 लाख प्रकाशवर्ष दूर अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों को मिले रोशनी के विशाल छल्ले!
  3. फोन से बाहर निकलेगा कैमरा, खुद खींचेगा फोटो! Honor ने पेश किया दुनिया का पहला रोबोट फोन, जानें
  4. 12,450mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor MagicPad 3 Pro, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Wi-Fi 8 की टेस्टिंग हुई शुरू, कितनी तेज होगी इंटरनेट की स्पीड, जानें सबकुछ
  6. Honor Watch 5 Pro लॉन्च: इस घड़ी में कंपनी ने डाल दिया पूरा AI सिस्टम, ECG भी करती है! जानें कीमत
  7. Amazon ग्रेट इंडियन सेल में सोना, चांदी, डायमंड जूलरी 20% तक सस्ती! जानें डिटेल
  8. Chrome और Edge यूज करते हो तो यह खबर आपके लिए है, सरकार ने दिया हाई-रिस्क अलर्ट!
  9. Redmi K90 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 हो सकता है चिपसेट
  10. Dyson ने दिवाली से पहले नया एयर प्यूरीफायर Cool PC1-TP11 किया लॉन्च, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.