Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में आज हो रही लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस तक

Oppo आज यानी कि 11 अगस्त को भारतीय बाजार में Oppo K13 Turbo सीरीज को लॉन्च करने वाला है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 11 अगस्त 2025 08:20 IST
ख़ास बातें
  • Oppo K13 Turbo सीरीज में 6.80 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
  • Oppo K13 Turbo सीरीज में 7,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • Oppo K13 Turbo सीरीज में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

Oppo K13 Turbo Series में 6.80 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।

Photo Credit: Oppo

Oppo आज यानी कि 11 अगस्त को भारतीय बाजार में Oppo K13 Turbo सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस लाइनअप में Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro शामिल होंगे। कंपनी ने लॉन्च से पहले काफी कुछ खुलासा किया है कि आगामी फोन में क्या कुछ मिल सकता है। इस सीरीज में एक्टिव कूलिंग सिस्टम मिलेगा जो कि हीट डिसिपेशन के लिए बिल्ट इन सेंट्रिफुगल फैन का उपयोग करता है। आइए Oppo K13 Turbo सीरीज के बारे में लॉन्च से पहले विस्तार से जानते हैं।

Oppo K13 Turbo Series Price (Expected)

Oppo आज भारत में Oppo K13 Turbo सीरीज को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रहा है। Oppo K13 Turbo Pro के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये हो सकती है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये हो सकती है। जबकि Oppo K13 Turbo के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये हो सकती है। फ्लिपकार्ट पर Oppo K13 Turbo सीरीज के लिए अलग माइक्रोसाइट लाइव है, जिससे पता चलता है कि ये दोनों फोन बिक्री के ओप्पो भारत की ऑफिशियल साइट के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट पर भी उपलब्ध हो सकते हैं। ओप्पो ने बीते महीने Oppo K13 सीरीज चीन में लॉन्च की है।

Oppo K13 Turbo Series Specifications, Features (Expected)

चीनी Oppo K13 Turbo सीरीज में 6.80 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका 1.5K रेजोल्यूशन 1280x2800 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स तक ग्लोबल पीक ब्राइटनेस है। K13 Turbo Pro में क्वालकॉमस्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। जबकि K13 Turbo में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर मिलता है। वहीं 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज  दी गई है। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।

कैमरा की बात करें तो K13 Turbo सीरीज के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। K13 Turbo सीरीज में 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 5G, 4G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। ओप्पो की ऑफिशिय साइट के अनुसार, K13 Turbo सीरीज IP6/8/9 रेटिंग के साथ आएगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung W26, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. U&i ने भारत में लॉन्च किए पावर बैंक और TWS ईयरबड्स, कीमत Rs 799 से शुरू
  2. Amazon Sale: Daikin, LG और कई ब्रांड्स के 5-स्टार स्प्लिट ACs पर बड़ा डिस्काउंट
  3. Flipkart की सेल में Motorola Edge 60 Pro, Moto Razr 60 और कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट
  4. Ather Service Carnival 2025: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का 'Free' हेल्थ चेक और बॉडी पार्ट्स पर 20% डिस्काउंट!
  5. Flipkart दीवाली सेल में 7 हजार से सस्ता Smart TV, सिर्फ 6100 रुपये में रेफ्रिजरेटर, ये हैं जबरदस्त डील
  6. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, क्वाड कैमरा यूनिट
  7. 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung W26, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. 12 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के ईमेल हुए Zoho पर ट्रांसफर, सुरक्षा पर है खास ध्यान
  9. UPI पेमेंट अब चश्मे से! Lenskart ला रहा है स्मार्ट ग्लासेस, QR को देखो और हो जाएगा पेमेंट!
  10. OnePlus 15 में मिलेगी अब तक की सबसे एडवांस डिस्प्ले! इस महीने हो रहा लॉन्च
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.