Flipkart पर 1 मई से कंपनी की नई सेल Sa Sa Le Le शुरू हो चुकी है। इस सेल में कई प्रोडक्ट्स समेत स्मार्टफोन्स पर भी भारी छूट मिल रही है। सेल में शामिल दो स्मार्टफोन मॉडल्स सबका ध्यान खींच रहे हैं। ये स्मार्टफोन हैं- Oppo K13 5G और Vivo T4 5G फोन। दोनों ही फोन 20000 रुपये के करीब की कीमत में आते हैं। इनका सबसे बड़ा आकर्षण इनकी धांसू बैटरी है जो 7300mAh तक की है। लेकिन बैटरी के अलावा और कौन से खास फीचर्स हैं जो इनको एक दूसरे का प्रतिद्वंदी बनाते हैं, और दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो किसे चुनेंगे आप? आइए इस तुलना के माध्यम से जानते हैं।
Oppo K13 5G vs Vivo T4 5G
Design
Vivo T4 5G को कंपनी ने IP65 रेटिंग के साथ MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन दिया है। यह फोन 7.9mm स्लिम प्रोफाइल में डिजाइन किया गया है।
Oppo K13 5G में भी कंपनी ने डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग दी है। डिजाइन की बात करें तो यह फोन OnePlus 13T का टोन डाउन वर्जन लगता है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था।
Display
Vivo T4 5G में 6.77-इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 5000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
Oppo K13 5G फोन में 6.67-इंच का फ्लैट AMOLED पैनल मिलता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 1200nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
Processor
Vivo T4 5G में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। जिसके साथ में कंपनी ने 12GB RAM की पेअरिंग की है। साथ में 8 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी है।
जबकि Oppo K13 5G में Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 8 जीबी फिजिकल रैम दी गई है, और 8 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल जाता है। यहां पर वीवो का फोन परफॉर्मेंस के मामले में थोड़ा बेहतर साबित होता है।
Battery
Vivo T4 5G में 7300mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ में कंपनी ने 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
Oppo K13 5G में 7000mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ में कंपनी ने 80W चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। बैटरी, फास्ट चार्जिंग के मामले में भी Vivo का फोन यहां आगे निकल जाता है।
Camera
दोनों ही फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है और साथ में 2MP का सेकंडरी सेंसर दिया है।
Vivo ने यहां 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है जबकि Oppo का फोन 16MP फ्रंट कैमरा से लैस होकर आता है।
Price
Vivo T4 5G की भारत में कीमत Rs 21,999 से शुरू होती है जिसमें इसका 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं, Oppo K13 5G की कीमत Rs 17,999 से शुरू होती है जिसमें इसका भी 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है।
Vivo T4 5G यहां थोड़े ज्यादा दाम में ज्यादा पावरफुल स्मार्टफोन बनकर आता है। Vivo T4 5G में ज्यादा बैटरी कैपिसिटी, बेहतर प्रोसेसर, और ज्यादा क्षमता वाला सेल्फी कैमरा मिल जाता है। वहीं, Oppo का फोन उन यूजर्स को लुभा सकता है जो अफॉर्डेबल प्राइस में भी आकर्षक फीचर्स वाला फोन चाहते हैं। बजट गेमर्स को यह फोन पसंद आ सकता है।