Oppo Find X8 Ultra और Samsung Galaxy S25 Ultra दोनों ही फोन डिजाइन के मामले में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। दोनों ही फोन में इनोवेशन के एरिया में भी अंतर देखने को मिलता है। दोनों ही फोन कैमरा, परफॉर्मेंस और डिस्प्ले क्वालिटी में सीमाओं को आगे धकेलते नजर आते हैं। लेकिन दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो कौन से फोन पर लगाना चाहिए दांव? आइए इस तुलना के माध्यम से जानते हैं।
Design, Display
Oppo Find X8 Ultra में प्रीमियम डिजाइन मिलता है और यह IP68/IP69 रेटिंग से लैस होकर आता है। कहा गया है कि यह हाई प्रेशर वाटर जेट्स को झेल सकता है। वहीं,
Galaxy S25 Ultra एक कदम और आगे चला जाता है। फोन टाइटेनियम फ्रेम के साथ आता है। इसमें Gorilla Armor 2 ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन बेहतर स्क्रेच रसिस्टेंस और ड्रॉप प्रोटेक्शन देता है। 131586,130577
Oppo Find X8 Ultra में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो Dolby Vision, HDR Vivid, HDR10+ और 2500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। वहीं, Galaxy S25 Ultra 6.9 इंच LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले से लैस होकर आता है। इसमें 2600 निट्स की ब्राइटनेस है।
दोनों ही फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों ही डिवाइस ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर से लैस हैं। लेकिन सैमसंग के फोन में कंपनी ने स्टाइलस सपोर्ट भी दिया है जिससे फोन ज्यादा प्रोडक्टिव हो जाता है।
Processor
दोनों ही फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। इनके सीपीयू और जीपीयू सेटअप भी लगभग एक जैसे हैं। Samsung अपने फोन के साथ 7 साल के एंड्रॉयड अपडेट देने का वादा करती है। ओप्पो के फोन में ColorOS 15 मिलता है जबकि सैमसंग फोन में One UI 7 दिया गया है।
Battery
Oppo Find X8 Ultra में 6100mAh Si/C बैटरी दी गई है। फोन में 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग मिलती है। Galaxy S25 Ultra में 5000mAh बैटरी आती है। यह फोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Oppo का फोन बैटरी कैपिसिटी और चार्जिंग स्पीड में आगे निकल जाता है।
Camera
Oppo Find X8 Ultra में 50MP के सेंसर्स के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दो पेरिस्कोप जूम लेंस हैं जो क्रमश: 3x और 6x जूम को सपोर्ट करते हैं। फोन में एक वाइड 1-इंच का सेंसर है। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वहीं, Samsung के फोन में 200MP का मेन कैमरा मिलता है। इसमें एडवांस्ड AI प्रोसेसिंग है। फोन में 3x + 5x टेलीफोटो सेटअप है। फोन में चार सेंसर मिलते हैं। Samsung के फोन में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Samsung फोन 8K@30fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें स्टीरियो रिकॉर्डिंग भी है। Oppo में Dolby Vision, 10-बिट वीडियो, 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग भी स्टेबल तरीके से हो जाती है।
Oppo का फोन मैन्युअल कंट्रोल, प्रो फोटोग्राफी और वर्सेटाइल कैमरा सेटअप लेकर आता है। सैमसंग के फोन में AI क्षमता और वीडियो क्वालिटी इसे अलग बनाती है।
Price
Oppo Find X8 Ultra की कीमत 6499 युआन (लगभग 76,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, Galaxy S25 Ultra की कीमत 1,23,000 रुपये से शुरू होती है। अगर आप फोन के सॉफ्टेवयर के साथ खेलना चाहते हैं तो ओप्पो ज्यादा ऑप्शंस देता है। फोन में बैटरी और चार्जिंग क्षमता भी ज्यादा है। वहीं, सैमसंग का फोन बेहतर प्रोडक्टिविटी और बिल्ड क्वालिटी देता है। चॉइस यूजर के ऊपर निर्भर करती है।