Oppo A78 4G स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। जल्द ही इस फोन के भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। ओपो ने इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन एक रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के इंडियन वेरिएंट की लॉन्च टाइमलाइन और कीमत के बारे में बताया गया है। उम्मीद जताई गई है कि स्पेसिफिकेशंस इंडोनेशियाई वेरिएंट वाले ही होंगे। वहां यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC और 5000 एमएएच बैटरी जैसी खूबियों के साथ लॉन्च हुआ है। इस साल की शुरुआत में ओपो ने भारत में
Oppo A78 5G को भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 18,999 रुपये है।
Oppo A78 4G के भारत में अनुमानित प्राइस और लॉन्च डेट
TechOutlook की एक
रिपोर्ट में बताया गया है कि Oppo A78 4G की कीमत भारत में 18 से 20 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है। यह आज यानी 27 जुलाई के आसपास लॉन्च हो सकता है और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा।
इंडोनेशिया में ब्लैक मिस्ट और सी ग्रीन (translated) कलर्स में पेश किए गए Oppo A78 4G की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए IDR 35,99,000 (लगभग 20,000 रुपये) है।
Oppo A78 4G के भारतीय वेरिएंट के अनुमानित स्पेसिफिकेशन व फीचर्स
Oppo A78 4G के भारतीय वेरिएंट में 6.43 इंच का फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जा सकता है और यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर रन कर सकता है।
ओपो के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC दिया जा सकता है, जो 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। वर्चुअल रैम फीचर से रैम को 16 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकेगा। Oppo A78 4G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का होने की उम्मीद है साथ में 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर दिया जा सकता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है।
इस फोन में 67W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। Oppo A78 4G को फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ लाया जा सकता है। यह वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट कर सकता है। फोन का वजन 180 ग्राम तक होने की उम्मीद है।