Oppo A5 Pro 5G को पिछले साल के अंत में चीन में लॉन्च किया गया था और अब, ऐसा प्रतीत होता है कि स्मार्टफोन मॉडल को भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। यूं तो अभी तक Oppo ने इसे लेकर चुप्पी बनाई रखी है, लेकिन एक रिपोर्ट ने इसके भारत में लॉन्च की टाइमलाइन को लीक किया है। Oppo ने अपने घरेलू बाजार में इस स्मार्टफोन को करीब 23,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। हैंडसेट की कुछ मुख्य खासियतों में 6,000mAh बैटरी, Dimensity 7300 चिपसेट और 50MP प्राइमरी रियर कैमरा शामिल हैं।
91मोबाइल्स ने टिप्स्टर योगेश बरार का हवाला देते हुए
बताया कि Oppo A5 Pro 5G को इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में फोन की एक कथित लाइव इमेज को भी शेयर किया गया है। इससे पता चलता है कि यह चीन में लॉन्च हुआ मॉडल नहीं होगा। मूल मॉडल में मौजूद सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के विपरीत भारतीय मॉडल में चौकोर मॉड्यूल मिल सकता है।
इसके अलावा, रिपोर्ट अपकमिंग Oppo A5 Pro 5G की कोई अन्य जानकारी नहीं देती है। इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।
Oppo स्मार्टफोन को यूके और कुछ अन्य ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जा चुका है।
चाइनीज वेरिएंट की तुलना में यहां अलग स्पेसिफिकेशन्स हैं। ग्लोबल वेरिएंट MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 5,800mAh की बैटरी है। हालांकि, यदि चीन में लॉन्च हुए Oppo A5 Pro 5G मॉडल की बात करे, तो इसमें 6000mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 7300 SoC शामिल है।
इसके अलावा, चीनी वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का फुल-HD+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जबकि फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन 80W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी से लैस आता है। इसमें धूल और छींटों से बचाव के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटेड बिल्ड मिलता है।