Oppo A17k स्मार्टफोन को बेहद खामोशी के साथ इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी का नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। A-सीरीज का यह स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शंस में आता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर लगाया गया है। बैक साइड में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 5,000mAh की बैटरी है। फोन में रैम एक्सटेंडेट फीचर भी मिलता है। IPX4 रेटिंग इसे दी गई है, जिसका मतलब है कि फोन काफी हद तक पानी के नुकसान से बचा रह सकता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Oppo A17k के इंडिया में प्राइस और उपलब्धता
भारत में
Oppo A17k की कीमत 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 10,499 रुपये है। यह नेवी ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है। ओपो के इंडिया ऑनलाइन स्टोर में इसे ‘कमिंग सून' टैग के साथ
लिस्ट किया गया है।
Oppo A17k के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाला ‘ओपो A17k' एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1.1 पर चलता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच का HD+ (720x1,612) डिस्प्ले है। डिस्प्ले वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच को सपोर्ट करता है। यह मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर से पैक है, जिसे 3GB रैम का सपोर्ट है। फोन के इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल कर मेमरी को 4GB तक बढ़ाया जा सकता है। यही रैम एक्सटेंडेट फीचर है।
Oppo A17k में 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर इसमें मिलता है। Oppo A17k में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें, तो Oppo A17k में वाई-फाई 802.11a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.3, GPS/ A-GPS, Glonass, Beidou, माइक्रो USB पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। साइड में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। यह फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। Oppo A17k में 5,000mAh की बैटरी है। इसका वजन 189 ग्राम है।