OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन भारत में 10 जून को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले, कंपनी इस स्मार्टफोन से जुड़ी प्रमुख जानकारियों को टीज़ कर रही है। इसके अलावा लेटेस्ट टीज़र में फोन के “sleek and streamlined design” का भी इशारा मिला है। साथ ही Amazon ने वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी फोन से संबंधित क्विज़ पोस्ट की है, जिससे यह पुष्टि होती है कि यह फोन खरीद के लिए इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। यही नहीं, अमेज़न ने अपने सवालों के माध्यम से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी संकेत दिया है। OnePlus Nord CE 5G के साथ कंपनी OnePlus TV U सीरीज़ को भी भारत में लॉन्च करने वाली है।
OnePlus ने
ट्विटर के माध्यम से
OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले टीज़ किया है। टीज़र में फोन के बैक पैनल पर कैप्सूल आकार के कैमरा मॉड्यूल को देखा जा सकता है, जो कि
OnePlus Nord जैसा ही है। ऑरिज़न वनप्लस नॉर्ड फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था और माना जा रहा है कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी फोन में भी यही ट्रेंड ज़ारी रहने वाला है। इसके अलावा, फोन में ग्रेडिएंट फिनिश दी जा सकती है, जो कि वनप्लस नॉर्ड ब्लू मार्बल फिनिश के समान है। कंपनी ने अपने इवेंट
पेज के माध्यम से नया स्लीक और स्ट्रीमलाइंड डिज़ाइन टीज़ किया है। फोन के बाकि फीचर्स की जानकारी 2 जून, 4 जून और 8 जून को सार्वजनिक किए जाएंगे।
जैसे कि हमने बताया Amazon भी भारत में वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी के आगमन को
टीज़ कर रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न एक क्विज़ होस्ट कर रही है, जिसमें यूज़र्स को वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी फोन फ्री में जीतने का मौका दिया जा रहा है। इस क्विक के माध्यम से स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अस्थाई रूप से लीक हो गई थी, हालांकि इस एरर को कुछ देर बाद हटा दिया गया। एरर को रिमूव करने से पहले 91Mobiles ने इसे
स्पॉट कर लिया। संकेत मिले हैं कि वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी फोन चारकोल इन कलर ऑप्शन, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा। वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी में 12 जीबी रैम और 256 जीबी के अलावा भी कई कॉन्फिग्रेशन पेश किए जाएंगे, हालांकि फिलहाल सटिक जानकारी सामने नहीं आई है।
वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी के
लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर, 6.43 इंच एमोलेड होल-पंच डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी फोन की प्री-बुकिंग Red Cable club सदस्यों के लिए 11 जून से शुरू होगी। जबकि सेल 16 जून से शुरू की जाएगी।