OnePlus 27 मई को चीन में OnePlus Ace 5 Ultra (Extreme Edition) और OnePlus Ace 5 Racing Edition
लॉन्च करने के लिए तैयार है। दोनों फोन फ्लैगशिप मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9 सीरीज प्रोसेसर से लैस होंगे, जिन्हें बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स से पता चला है कि Ace 5 Ultra (Extreme Edition) में PLF110 और Ace 5 Racing Edition में PLC110 मॉडल नंबर हैं। दोनों मॉडल अब चीन के TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म डाटाबेस में नजर आए हैं। यहां हम आपको OnePlus Ace 5 Ultra (Extreme Edition) और OnePlus Ace 5 Racing Edition के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus Ace 5 Ultra Specifications (Expected)
OnePlus Ace 5 Ultra (PLC110) में 2800 x 1272 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। यह 3.73GHz पर चलने वाले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्लस चिप से लैस होने की उम्मीद है। फोन में 3,300mAh की ड्यूल सेल बैटरी कॉन्फिगरेशन होने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Ace 5 Ultra के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर भी है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 163.41 मिमी, चौड़ाई 77.04 मिमी, मोटाई 8.10 मिमी और वजन 206 ग्राम है।
OnePlus Ace 5 Racing Edition Specifications (Expected)
TENAA लिस्टिंग के अनुसार,
OnePlus Ace 5 Racing Edition (PLF110) में 2392 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह 3.4GHz पर चलने वाले MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट से लैस होगा। इसमें 6,930mAh की रेटेड बैटरी मिल सकती है, जो कि 7,000mAh की सामान्य वैल्यू है।
कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, IR ब्लास्टर शामिल होगा। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 163.58 मिमी, चौड़ाई 76.02 मिमी, मोटाई 8.27 मिमी और 199 ग्राम वजन है।
अन्य रिपोर्टों के अनुसार, दोनों मॉडल 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेंगे। Ace 5 Racing वाइल्डरनेस ग्रीन, व्हाइट और रॉक ब्लैक में आ सकता है, जिसमें 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB और 16GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं। वहीं Ace 5 Ultra ब्रीज ब्लू, टाइटेनियम और फैंटम ब्लैक में आ सकता है। इसमें 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16G+1TB स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन होगा।