OnePlus Ace 5 Racing Edition, Ace 5 Ultra Edition और Buds 4 होंगे 27 मई को लॉन्च, जानें सबकुछ

OnePlus ने पुष्टि की है कि 27 मई को चीनी बाजार में Ace 5 सीरीज में OnePlus Ace 5 Racing Edition और Ace 5 Ultra Edition को लॉन्च करने वाला है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Ace 5 Ultra Edition फैंटम ब्लैक, ब्रीज ब्लू, टाइटेनियम में उपलब्ध होगा।
  • Ace 5 Racing Edition रॉक ब्लैक, व्हाइट, वाइल्डरनेस ग्रीन में मिलेगा।
  • OnePlus Buds 4 TWS ईयरबड्स नॉयज रिडक्शन और साउंड क्वालिटी प्रदान करेगा।
OnePlus Ace 5 Racing Edition, Ace 5 Ultra Edition और Buds 4 होंगे 27 मई को लॉन्च, जानें सबकुछ

OnePlus Ace 5 Racing Edition में 6.77 इंच की 1.5K+120Hz LTPS डिस्प्ले मिलेगी।

Photo Credit: OnePlus

OnePlus ने पुष्टि की है कि 27 मई को चीनी बाजार में Ace 5 सीरीज में OnePlus Ace 5 Racing Edition और Ace 5 Ultra Edition को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Ace 5 Racing Edition में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e प्रोसेसर होगा। यहां हम आपको Ace 5 Racing Edition, Ace 5 Ultra Edition और Buds 4 के फीचर्स और अन्य खूबियों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


OnePlus Ace 5 Ultra Edition 


OnePlus ने आज पुष्टि की है कि OnePlus Ace 5 Ultra Edition गेमिंग के लिए पहला फुल लिंक चिप लेवल हार्डवेयर सॉल्यूशन होगा। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ और फेंगची गेमिंग कोर से लैस होगा जो 0 फ्रेम ड्रॉप प्रदान करता है। लिंग्सी टच चिप 0 डिस्कनेक्शन प्रदान करती है और गेमिंग वाई-फाई चिप G1 0 डिस्कनेक्शन प्रदान करती है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Ace 5 Ultra Edition फैंटम ब्लैक, ब्रीज ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड कलर्स में आएगा। इसमें 12GB + 256GB, 16GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।


OnePlus Ace 5 Racing Edition


OnePlus Ace 5 Racing Edition रॉक ब्लैक, व्हाइट और वाइल्डरनेस ग्रीन कलर्स में आएगा। यह फोन 12GB + 256GB, 16GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन प्रदान करेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.77 इंच की 1.5K+120Hz LTPS डिस्प्ले मिलेगी। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। फोटो से खुलासा हुआ है कि दोनों फोन प्लास्टिक फ्रेम डिजाइन से लैस होंगे।


OnePlus Buds 4


OnePlus ने पुष्टि की है कि कंपनी इवेंट में OnePlus Buds 4 TWS ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है नॉयज रिडक्शन, अपीरियंस, साउंड क्वालिटी और सबकुछ फ्लैगशिप है। इसमें फ्रॉस्टेड मेटल लुक, ड्यूल DAC होगा, जिसे OnePlus Buds Pro 3 में पेश किया गया था। यह स्पेस ग्रे और पाइन शैडो ग्रीन जैसे कलर्स में आएगा। जल्द ही आगामी फोन के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सकती है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »