50MP कैमरा वाले OnePlus Ace 3 की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा, जानें सबकुछ

OnePlus Ace 3 में 6.78-इंच की कर्व्ड स्क्रीन होगी जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट होगी।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 1 जनवरी 2024 10:03 IST
ख़ास बातें
  • OnePlus Ace 3 में 6.78-इंच की कर्व्ड स्क्रीन होगी।
  • OnePlus Ace 3 ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस होगा।
  • OnePlus Ace 3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करेगा ।

OnePlus Ace 3 में 6.78-इंच की कर्व्ड-ऐज OLED डिस्प्ले है।

Photo Credit: OnePlus

OnePlus ने बीते महीने की शुरुआत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 चीनी बाजार में लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन 23 जनवरी को ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने जा रहा है, लेकिन इससे पहले OnePlus जनवरी के पहले हफ्ते में एक और फोन लॉन्च करने वाला है। ब्रांड 4 जनवरी को चीनी बाजार में अपना OnePlus Ace 3 स्मार्टफोन पेश करेगा। यह अन्य स्मार्टफोन्स से अधिक किफायती होगा, लेकिन प्रभावशाली फीचर्स भी मिलेंगे। आइए आगामी वनप्लस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।


OnePlus Ace 3 की कीमत और उपलब्धता


पिछली चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग में OnePlus Ace 3 की कीमत और कॉन्फिगरेशन का पता चला था। लिस्टिंग के अनुसार, OnePlus Ace 3 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3299 CNY (लगभग 38,255 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 3699 CNY (लगभग 43,245 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 3999 CNY (लगभग 46,572 रुपये) होगी। फोन स्टार ब्लैक, मून सी और सैंड गोल्ड कलर्स में आएगा। ग्लोबल मार्केट में OnePlus Ace 3, को OnePlus 12R के तौर पर रीब्रांड किए जाने की उम्मीद है। यह 23 जनवरी को OnePlus 12 के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा।


OnePlus Ace 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


OnePlus Ace 3 में 6.78-इंच की कर्व्ड स्क्रीन होगी जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट होगी। स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्शन मिलेगा और इसमें 'रेन टच' फीचर है, जिससे गीले हाथों से भी आसानी से इस्तेमाल होगा। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। स्क्रीन डॉल्बी विजन को सपोर्ट करेगी। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.30, चौड़ाई 75.27, मोटाई 8.8 मिमी और वजन 207 ग्राम होगा। डिजाइन की बात करें तो Ace 3 काफी हद तक OnePlus 12 जैसा दिखेगा, जिसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ वॉच स्टाइल जैसा लुक होगा। इसमें कर्व्ड ऐजेस के दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर और बाईं ओर एक अलर्ट स्लाइडर होगा।

यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस होगा। इस फोन में 16GB LPDDR5x RAM और 1TB USF 4.0 स्टोरेज दी जाएगी। यह फोन Geekbench और AnTuTu पर नजर आया था, जहां इसके परफॉर्मेंस का खुलासा हुआ था। गीकबेंच पर फोन ने सिंगल कोर में 1723 प्वाइंट हासिल किए और मल्टी कोर टेस्ट में 5164 प्वाइंट हासिल किए। AnTuTu के रिजल्ट की बात करें तो स्मार्टफोन को 2,110,808 के स्कोर के साथ 2 मिलियन प्वाइंट में रखा है।

यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करेगा और तीन एंड्रॉयड अपडेट्स के साथ 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट शामिल हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Wi-Fi7 सपोर्ट और मल्टी डायरेक्शनल NFC शामिल है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Ace 3 में 1/1.56-इंच IMX890 सेंसर और OIS स्टेबलाइजेश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Honor Magic 8 सीरीज हुई लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  2. पॉपुलर यूट्यूबर के हाथ में फट गया Google का फोल्डेबल फोन, वीडियो में कैप्चर हुई पूरी घटना
  3. Flipkart दे रहा दिवाली पर बंपर छूट, 7000mAh बैटरी वाला Realme स्मार्टफोन 4 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर मिल रहा 52 हजार रुपये डिस्काउंट, Amazon दिवाली सेल में बचत ही बचत
  2. Flipkart दे रहा दिवाली पर बंपर छूट, 7000mAh बैटरी वाला Realme स्मार्टफोन 4 हजार से ज्यादा सस्ता खरीदें
  3. Apple ने भारत में लॉन्च किया नया MacBook Pro, M5 चिप, 14.2 इंच डिस्प्ले, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Apple ने M5 चिप के साथ भारत में लॉन्च किया iPad Pro, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Honor Magic 8 सीरीज हुई लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. पैरेंट्स के लिए खुशखबरी! Instagram में टीनेजर्स नहीं देख सकेंगे एडल्ट कंटेंट, जानें क्या है PG-13 फिल्टर?
  7. पॉपुलर यूट्यूबर के हाथ में फट गया Google का फोल्डेबल फोन, वीडियो में कैप्चर हुई पूरी घटना
  8. Realme GT 8 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, Pro मॉडल में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा
  9. iQOO Neo 11 के लॉन्च की तैयरी, 7,500mAh हो सकती है बैटरी
  10. नहीं मिस होगा किसी का WhatsApp Status, तुरंत मिलेगा नोटिफिकेशन! जानें क्या है अपकमिंग फीचर?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.