Amazon Sale में इन लोकप्रिय स्मार्टफोन पर मिल रही है 40 प्रतिशत तक की छूट

Amazon Fab Phones Fest में Xiaomi Mi A3, Oppo F11, Samsung Galaxy M30 और Redmi K20 जैसे स्मार्टफोन सस्ते में बेचे जा रहे हैं।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 19 दिसंबर 2019 16:43 IST
ख़ास बातें
  • Redmi Note 8 Pro को ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा
  • Redmi K20 Pro को 3,000 रुपये की छूट के साथ लिस्ट किया गया है
  • OnePlus 7 Pro पर 10,000 रुपये की छूट

Amazon Fab Phones Fest Sale में मिल रहे हैं कई ऑफर्स

Amazon अपनी वेबसाइट पर Fab Phones Fest आयोजित कर रही है जिसमें कई स्मार्टफोन पर ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। ई-कॉमर्स साइट का कहना है कि चुनिंदा फोन पर 40 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। इसके अलावा बिना-ब्याज वाले ईएमआई, एक्सचेंज डिस्काउंट और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे भी ऑफर्स उपलब्ध हैं। वहीं, एक्सिस बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 750 रुपये की छूट दी जाएगी। ई-कॉमर्स साइट पर यह सेल 23 दिसंबर तक चलेगी। सेल में OnePlus 7T, Redmi K20 Pro  और OnePlus 7 Pro जैसे लोकप्रिय हैंडसेट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे।
 

Amazon year-end sale, offers on mobile phones

फैब फोन फेस्ट के तहत, वनप्लस 7टी को 34,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह दाम 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस तरह से छूट 3,000 रुपये की है। OnePlus 7T का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में बिकेगा। जबकि कीमत 39,999 रुपये है। इसके अलावा अमेज़न सेल में एचडीएफसी बैंक के कार्ड के साथ 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। OnePlus 7T Pro की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प 12 महीने के लिए है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के कार्ड के साथ 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Redmi Note 8 Pro को ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। पहला मौका है जब इस फोन के साथ 7,400 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट दिए जाने का दावा किया गया है। फोन के 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,999 रुपये है। iPhone XR को 45,000 रुपये में बेचा जा रहा है और यह बिना ब्याज वाले ईएमआई विकल्प के साथ आता है।

Redmi K20 Pro को 3,000 रुपये की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसके 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,000 रुपये की छूट के साथ क्रमशः 24,999 रुपये और 27,999 रुपये में बिकेंगे। Amazon ने इस फोन के साथ 2,000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट देने की बात कही है। इसी तरह से रेडमी 7ए को 1,000 रुपये की छूट के साथ 5,000 रुपये में बेचा जा रहा है।

OnePlus 7 Pro के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 42,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन को भारत में 52,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस तरह से छूट 10,000 रुपये की है। वनप्लस 7 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सस्ते में बेचा जा रहा है। इसे 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। एचडीएफसी बैंक के कार्ड के साथ 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

इस सेल में Xiaomi Mi A3, Oppo F11, Samsung Galaxy M30 और Redmi K20 जैसे स्मार्टफोन भी सस्ते में बेचे जा रहे हैं। सभी अमेज़न ऑफर्स के बारे में जानने के लिए Amazon India के इस माइक्रोसाइट पर जाएं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले Oppo फोन पर गजब डिस्काउंट, यहां से खरीदें सस्ता
#ताज़ा ख़बरें
  1. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाले Oppo फोन पर गजब डिस्काउंट, यहां से खरीदें सस्ता
  2. VinFast ने भारत में लॉन्च की VF 6, VF 7 इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  3. Realme P4 Pro 5G vs Nothing Phone 3a vs Poco X7 Pro 5G: 25 हजार में कौन सा है बेहतर
  4. Pixel मोबाइल पर कनेक्ट होंगे 1 साथ 2 हेडफोन
  5. 10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, 10 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  6. डेटिंग में भी घुसा AI, 50 प्रश्न पूछेगा और मिलाएगा आपके पार्टनर से! जानें इस ऐप के बारे में
  7. हाइवे पर फ्री AC रूम, Wi-Fi और शॉवर, बस भरवाना है फ्यूल; बुकिंग सीधा मोबाइल ऐप से
  8. Vivo T4 Pro vs Realme 15 5G vs Nothing Phone 3a: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  9. Samsung की AI वाली वॉशिंग मशीन, कपड़ों को गीला किए बिना करेगी साफ, प्रेस करने का भी झंझट खत्म!
  10. ऑनलाइन डिजिटल स्कैम के शिकार तो नहीं हुए आप? ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.