OnePlus 15R Sale Live: 7400mAh बैटरी वाला OnePlus फोन खरीदें Rs 3,000 सस्ता, सेल शुरू

OnePlus 15R भारत में आज से OnePlus.in, Amazon और अन्य पार्टनर ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 22 दिसंबर 2025 13:49 IST
ख़ास बातें
  • OnePlus 15R में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है
  • 7400mAh बैटरी और 80W Super Flash Charge इसकी खासियतें
  • HDFC बैंक और Axis बैंक के कार्ड पर 3,000 रुपये फ्लैट ऑफ मिलेगा

OnePlus 15R की शुरुआती कीमत 47,999 रुपये है

OnePlus 15R इंडिया में खरीदने के लिए (OnePlus 15R Sale Live) उपलब्ध है। स्मार्टफोन हाल ही में भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था। यह फोन चीन में पेश किए गए OnePlus Ace 6T का इंटरनेशनल वर्जन है, लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं। OnePlus 15R में 7,400mAh बैटरी मिलती है, जो चीन के Ace 6T (8300mAh) से कम है। OnePlus 15R में भी 6.83-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, फोन Snapdragon 8 Gen 5 SoC से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR5X Ultra RAM, Gaming Network Chip G2 और 3200Hz टच सैंपलिंग वाला टच चिप दिया गया है।

OnePlus 15R specifications

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OnePlus 15R में 6.83-इंच 1.5K (2800×1272 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60/90/120/144/165Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। पैनल 3840Hz PWM डिमिंग + DC डिमिंग और Crystal Shield ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है और इसमें Rain Touch 2.0 टेक्नोलॉजी दी गई है। बैटरी की बात करें तो OnePlus 15R में 7400mAh बैटरी है, जबकि Ace 6T को कंपनी ने 8300mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया था। OnePlus 15R 80W Super Flash Charge सपोर्ट करती है। इसमें 55W PPS, बायपास पावर और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है।

कैमरा सेटअप में भारत में आने वाले OnePlus 15R में चीन के OnePlus Ace 6T की तुलना में बदलाव किया गया है। रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें DetailMax Engine-पावर्ड 50MP Sony IMX906 सेंसर OIS सपोर्ट के साथ और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। फ्रंट में 16MP की जगह 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो इंटरनेशनल मॉडल की खास पहचान माना जा रहा है।

परफॉर्मेंस के लिए OnePlus 15R में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 12GB RAM और Glacier VC कूलिंग सिस्टम मिलता है। कंपनी के मुताबिक, फोन में 165fps तक का नेटिव गेमिंग सपोर्ट है, जिसमें Call of Duty, Delta Force और Crossfire जैसे टाइटल शामिल हैं। Honor of Kings के लिए 144fps सपोर्ट भी दिया गया है।

अन्य फीचर्स में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड, स्टीरियो स्पीकर्स, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0 और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो OnePlus 15R भारत में Android 16-बेस्ड OxygenOS 16 पर चलता है। इसकी मोटाई 8.3mm और वजन करीब 219 ग्राम है।

OnePlus 15R price in India, availability

OnePlus 15R को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें बेस 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 और 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले कॉन्फिगरेशन की कीमत 52,999 रुपये रखी गई है। इसे Mint Breeze, Electric Violet और Charcoal Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। 

OnePlus 15R भारत में आज से OnePlus.in, Amazon और अन्य पार्टनर ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, HDFC Bank और Axis Bank कार्ड ऑफर के जरिए लिमिटेड टाइम के लिए इन्हें क्रमश: 44,999 रुपये और 47,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर खरीदा जा सकता है।
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. पावरबैंक जैसा फोन Honor X80 सस्ते में होगा लॉन्च! कीमत, फीचर्स लीक
#ताज़ा ख़बरें
  1. TCS ने वर्क-फ्रॉम-ऑफिस का रूल नहीं मानने वर्कर्स की सैलरी में बढ़ोतरी पर लगाई रोक  
  2. भारत में महंगी हुई VinFast की VF 6, VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs, जानें नए प्राइसेज
  3. Jio Festive Offer: Jio का सबसे सस्ता प्लान आया! 36 दिनों तक 72 GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Free AI, JioHotstar जैसे बेनिफिट
  4. पावरबैंक जैसा फोन Honor X80 सस्ते में होगा लॉन्च! कीमत, फीचर्स लीक
  5. Realme Neo 8 लॉन्च होगा 24GB रैम, 8000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग के साथ! यहां हुआ खुलासा
  6. 3 एस्टरॉयड आज होंगे पृथ्वी के करीब! NASA ने बताया कितना है खतरा
  7. 37 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G, Amazon पर सबसे बड़ी छूट!
  8. CES 2026: Dell ने 18 इंच बड़े, OLED डिस्प्ले, 240Hz Alienware गेमिंग लैपटॉप किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  9. 1.75 करोड़ Instagram यूजर्स का डेटा लीक! साइबर अटैक से ऐसे करें बचाव
  10. Latest OTT Release This Week: दे दे प्यार दे-2, हनीमून से हत्या, अखंड-2 जैसी रोचक फिल्में इस हफ्ते OTT पर रिलीज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.