OnePlus अपने आगामी कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13T को चीनी बाजार में 24 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। हाल ही में हैंड्स-ऑन
फोटो और ऑफिशियल टीजर से इसके स्लीक डाइमेंशन का पता चला है, जिसमें दिखाया गया है कि यह OnePlus 13, Oppo Find X8s और Vivo X200 Pro mini के मुकाबले कैसा होगा। इसके साथ ही यह मैगसेफ कंपेटिबल केस के साथ आ रहा है। आइए OnePlus 13T के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 13T Dimension, Specifications
OnePlus 13T एक छोटे पावरहाउस के तौर पर पेश होने जा रहा है और वनप्लस ने इसे दिखाने में कोई कमी नहीं रखी है। कंपनी ने
कंफर्म किया है कि फोन की चौड़ाई सिर्फ 71.7 मिमी है जो कि OnePlus 13 की 76.5 मिमी और OnePlus 13R की 75.8 मिमी से कम है। टिपस्टर Shishir ने X पर 13T और 13 की फोटो
शेयर की हैं, जिसमें पता चल रहा है कि यह मौजूदा फ्लैगशिप की तुलना में कम चौड़ा है। यह Vivo X200 Pro mini और Oppo Find X8s के बराबर है। हालांकि Galaxy S25 की चौड़ाई अभी भी 70.5 मिमी के साथ और कम है। OnePlus ने डिस्प्ले साइज और वजन की भी पुष्टि की है, जिसमें OnePlus 13T में 6.32 इंच की डिस्प्ले होगी और वजन 185 ग्राम होगा। कंपनी ने पहले 13T के टीजर में 50:50 वजन वितरण को दिखाया था जो कि हाथ में कैरी करने पर काफी कंफर्टेबल रहता है।
चीनी सोशल मीडिया पर आए टीजर में पहले ही कैमरा सैंपल और स्पेसिफिकेशंस का पता चल चुका है। 13T में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 6,100mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। वनप्लस ने कंफर्म किया है कि कम से कम दो ऑफिशियल केस मैगसेफ कम्पैटिबिलिटी का सपोर्ट करेंगे। 13T का डिजाइन स्लिम बेजल और फ्लैट OLED के साथ प्रीमियम लग रहा है। अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि आगामी फोन चीन में लॉन्च होने के तुरंत बाद ग्लोबल मार्केट में पेश होगा या नहीं। वनप्लस 13T एक दमदार कॉम्पैक्ट फोन के तौर पर नजर आ रहा है जो कि प्रीमियम फीचर्स के साथ पोर्टेबिलिटी प्रदान कर रहा है।