OnePlus 13T की पहली झलक आई सामने, नया डिजाइन और स्मार्ट बटन के साथ जल्द होगा लॉन्च

OnePlus 13T को Cloud Ink Black कलर में देखा गया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह Morning Mist Gray और Heartbeat Pink कलर ऑप्शन में भी आएगा।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • OnePlus 13T एकदम नया डिजाइन लेकर आ रहा है
  • फोन में इस बार फ्लैट और स्क्वायर एजेस दिए गए हैं
  • रियर कैमरा मॉड्यूल को भी स्क्वॉर्कल शेप में री-डिजाइन किया गया है
OnePlus 13T की पहली झलक आई सामने, नया डिजाइन और स्मार्ट बटन के साथ जल्द होगा लॉन्च
OnePlus जल्द ही अपना अगला स्मार्टफोन OnePlus 13T लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी ने अब तक डिवाइस को आधिकारिक तौर पर टीज नहीं किया है, लेकिन चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर सामने आए एक हाई-क्वालिटी रेंडर से फोन की पहली झलक मिल चुकी है। यह लीक एक पॉपुलर टिप्स्टर की ओर से आया है, जिसने पहले भी कई OnePlus लॉन्च से जुड़ी जानकारियां सही साबित की हैं।

डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित यूजरनेम) के मुताबिक, OnePlus 13T एकदम नया डिजाइन लेकर आ रहा है। फोन में इस बार फ्लैट और स्क्वायर एजेस दिए गए हैं और रियर कैमरा मॉड्यूल को भी स्क्वॉर्कल शेप में री-डिजाइन किया गया है। नए कैमरा बंप में दो लेंस और एक LED फ्लैश शामिल हैं, जो दिखने में पहले के OnePlus डिवाइसेज से अलग लेकिन मिनिमल लुक देता है।

फोन को Cloud Ink Black कलर में देखा गया है और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह Morning Mist Gray और Heartbeat Pink कलर ऑप्शन में भी आएगा। खास बात यह है कि डिवाइस Heartbeat Pink कलर में भी कुछ समय पहले नजर आया था।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 13T में 6.3-इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। स्क्रीन साइज इसे फ्लैगशिप रेंज के छोटे लेकिन पॉकेटेबल फोन की कैटेगरी में लाता है। इसके बावजूद, फोन में 6200mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।

कैमरा सेटअप में कंपनी इस बार 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का 2x टेलीफोटो लेंस दे सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा, जो परफॉर्मेंस के लिहाज से प्रीमियम लेवल पर है।

OnePlus 13T में इस बार कंपनी अपने सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर को हटाकर एक नया Smart Button दे रही है। यह बटन कस्टम फंक्शन के लिए यूजर सेट कर सकेंगे, हालांकि इसकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »