फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है।
OnePlus 12 में 6.82 इंच की कर्व्ड OLED QHD+ डिस्प्ले है।
Photo Credit: OnePlus
OnePlus ने भारतीय बाजार में हाल ही में नया स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च किया था। अगर आप चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के पिछले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। अमेजन पर वनप्लस 15 पर कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर से अच्छी खासी बचत हो रही है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर से भी लाभ मिल सकता है। आइए OnePlus 12 पर मिलने वाली डील से लेकर ऑफर आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 12 का 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 51,440 रुपये में लिस्टेड है, जबकि जनवरी, 2024 में 64,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। बैंक ऑफर की बात करें तो DBS क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 7.5% डिस्काउंट (1500 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 49,940 रुपये हो जाएगी। एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 44,400 रुपये बचत हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। यह फोन लॉन्च कीमत से 15,059 रुपये सस्ता मिल रहा है।
OnePlus 12 में 6.82 इंच की कर्व्ड OLED QHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3168 x 1440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 1-120Hz, पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक और 2160Hz PWM डिमिंग है।
OnePlus 12 में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है।
OnePlus 12 में 5,400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
OnePlus 12 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सल ओम्निविजन OV64B कैमरा और ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 48 मेगापिक्सल सोनी IMX581 अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus 12 में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीएनएसएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी 3.2 पोर्ट शामिल है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में OnePlus 12 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी