OnePlus 10RT के कथित कैमरा स्पेसिफिकेशन को एक टिप्सटर द्वारा लीक किया गया है। बताया जा रहा है कि यह आगामी स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होकर आ सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आने की तैयारी है। अगर यह सही होता है तो फोन OnePlus 10R का अपग्रेडेड वर्जन होने की संभावना है, जिसे इस साल के शुरू में भारत में लॉन्च किया गया था। इस बीच OnePlus भारत में एक और 'टी' वर्जन स्मार्टफोन - OnePlus Nord 2T 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है।
टिपस्टर योगेश बरार द्वारा शेयर किए गए ट्वीट के मुताबिक, आगामी फोन OnePlus 10RT का मॉडल नंबर CPH2413 है जो कि ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.88 अपर्चर लेंस, 84.4 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि सेकेंडरी कैमरे में f / 2.25 अपर्चर वाले अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा, जिसमें 119.7 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू है। तीसरे कैमरे में f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर आ सकता है। फ्रंट की बात की जाए तो OnePlus 10RT में 16 मेगापिक्सल सैमसंग S5K3P9 सेंसर को f / 2.45 अपर्चर लेंस के साथ जोड़ा गया है जिसमें 82.3 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और EIS है।
अगर OnePlus 10RT सही में आता है तो वनप्लस 10आर पर अपडेटेड डिजाइन और हार्डवेयर होने की उम्मीद है जो कि इस साल के शुरू में भारत में OnePlus 10R 5G के साथ 150W एंडुरेंस एडिशन के साथ आया है। OnePlus ने अब तक हार्डवेयर और डिजाइन के अपडेटेड सेट के साथ स्मार्टफोन के 'टी' वर्जन लॉन्च किए हैं।
ट्रेंड की बात की जाए तो चीनी कंपनी OnePlus Nord 2T 5G को भारत में OnePlus Nord 2 5G के 'टी' वर्जन के तौर पर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बीते महीने इसे यूरोप में लॉन्च किया गया है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें MediaTek Dimensity 1300 SoC दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।