OnePlus ने घोषणा की कि वह ग्लोबल मार्केट के लिए 3 अगस्त को OnePlus 10T को पेश करेगा। उसी दिन फोन को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अगर आप फ्लैगशिप के बजाय मिड-रेंज OnePlus स्मार्टफोन के लिए तलाश कर रहे हैं तो OnePlus 10R को खरीदने का यह समय सबसे अच्छा साबित हो सकता है।
Amazon Prime Day 2022 सेल 23 जुलाई से 24 जुलाई के बीच होने वाली है, उसी दौरान OnePlus 10R भारत में अभी तक की सबसे कम कीमत पर होगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरिएंट को कम से कम 30,249 में बेचा जाएगा। जबकि 12GB + 256GB वेरिएंट और 12GB + 256GB 150W फास्ट चार्जिंग वेरिएंट को करीब 34,249 और 35,249 जितनी कम कीमत पर बेचा जाएगा।
OnePlus 10R की आमतौर पर शुरुआती कीमत 38,999 रुपये है, जबकि 12GB + 256GB और 12GB + 256GB 150W फास्ट चार्जिंग मॉडल की कीमत 42,999 रुपये और 43,999 रुपये है। अमेजन 4,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन और अतिरिक्त 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। इससे कीमत घटकर 30,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए से 750 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट है। ये सभी ऑफर मिलकर फोन की कीमत को काफी कम कर देंगे।
OnePlus 10R के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो
OnePlus 10R में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका Full HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR0+ सपोर्ट दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो OnePlus 10R में MediaTek Dimensity 8100 Max चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड OxygenOS 12.1 कस्टम स्किन पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो दो बैटरी ऑप्शन में आता है, जिसमें 4,500mAh की बैटरी 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और 5,000mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50MP का पहला कैमरा, 8MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।